24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranveer Singh Car Collection: इन लग्जरी कारों पर फ़िदा हैं रणवीर सिंह, लेकिन इस कार के चलते फंसे विवादों में

  Ranveer singh new car: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। हम आपको यहां इनकी कुछ खास कारों की जानकारी दे रहे हैं जो उनके गैराज की शोभा बढ़ाती हैं,और अक्सर ये इनकी सवारी करते हुए नजर आते हैं ...

2 min read
Google source verification
ranvir_singh_car.jpg

Ranveer Singh’s Birthday and Car Collection:अपने आउट फिट और एक्टिंग के दम पर लोगों को दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणवीर का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था, और आज ये भारत के सबसे सफल अभिनेता हैं। लेकिन रणवीर सिंह कई बार विवादों में भी छाये रहे हैं। कुछ समय इनकी नई Aston Martin Rapide-S कार भी विवादों में में घिर गई थी..रणवीर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको यहां इनकी कुछ खास कारों की जानकारी दे रहे हैं जो उनके गैराज की शोभा बढ़ाती हैं,और अक्सर ये इनकी सवारी करते हुए नजर आते हैं ...



Aston Martin Rapide S:

वैसे तो रणवीर सिंह के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं लेकिन उनकी पसंदीदा कार Aston Martin Rapide S है।रणवीर अक्सर आपको इस कार में नज़र आ जायेंगे क्योंकि यह कार उनके दिल के बेहद करीब है। Aston Martin Rapide S के फीचर्स की बात करें तो इस कार की कीमत 3.29 करोड़ रुपये से शुरू होती है। कार में लगा इंजन 552 bhp की पावर और 620 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। महज 5 सेकेंड्स में यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।


Lamborghini Urus:

इसके अलावा रणवीर सिंह के पास Lamborghini Urus लग्जरी स्पोर्ट्स कार भी मौजूद रहती है।इस कार में भी रणवीर सिंह को कई बार देखा गया है। रणवीर सिंह को ड्रेस के अलावा कारों का भी खास शौक है. यही कारण है कि रणवीर सिंह के पास इनका खास कलेक्शन भी है। इस कार की कीमत लगभग 3.1 करोड़ रुपये है। इसमें 4.0L का ट्विन टर्बो इंजन के साथ आती है। इसकी टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा की है।




मर्सिडीज-बेंज GLS:

रणवीर के पास करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज GLS भी है और यह काफी शानदार कार है। इस कार में 3.0L वी6 इंजन मौजूद है, जो इसे 255bhp की पावर देने में सक्षम है। इस कार स्पेस और इसके फीचर्स आम कारों से काफी अलग और खास हैं।