
एक्शन के साथ हाईटेक कारों के शौकीन हैं साउथ स्टार रवि तेजा, देखें कार कलेक्शन
आज साउथ इंडियन सिनेमा के जाने-माने एक्टर रवि तेजा ( Ravi Teja ) अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 26 जनवरी, 1968 को आंध्र प्रदेश में जन्मे रवि तेजा ने अपने करियर की शुरुआत 1990 में आई फिल्म कार्तव्यम से की और उसके बाद कई शानदार फिल्मों में काम किया। आज हम आपको रवि तेजा के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।
रेंज रोवर इवोक ( Range Rover Evoque ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी में 2179 सीसी का डीज इंजन दिया गया जो कि 190 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ये एसयूवी काफी दमदार है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये लग्जरी एसयूवी 217 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 15.68 किमी का माइलेज देती है। ये एसयूवी सिर्फ 8.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।
मर्सिडीज बेंज एस क्लास ( Mercedes Benz S Class ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 3982 सीसी का वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 463 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस लग्जरी की अधिकतम रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 7.1 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो मर्सिडीज बेंज एस क्लास की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपये है।
बीएमडब्ल्यू M6 ( BMW M6 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 4395 सीसी का दमदार इंजन है जो कि 558 बीएचपी की पावर और 680 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 4 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 13.15 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
Published on:
26 Jan 2019 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
