13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mini Cooper का Red Bull अंदाज सड़कों पर बटोर रहा सुर्खियां, पुलिस ने किया जब्त, जानें क्या है मामला

वाहन मालिक को प्रति परिवर्तन 5,000 रुपये का जुर्माना या छह महीने तक की कैद का भुगतान करना होगा। क्योंकि भारत में ऐसे संरचनात्मक परिवर्तन कानूनी नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
red_bull-amp.jpg

Modified Red Bull


देश में वाहनों को जब्त करने को लेकर हम कई तरह की खबरें आप तक पहुंचाते हैं, ऐसा ही एक किस्सा मिनी कूपर के साथ आजकल चर्चा में है। दरअसल, मध्य प्रदेश पुलिस ने एक मिनी कूपर को जब्त किया है, जिसे प्रमोशन के लिए रेड बुल द्वारा खासतौर पर तैयार किया गया है। बता दें, इस मिनी कूपर को इंदौर में देखा गया था और काज़िम रिज़वी और उनकी टीम ने इसे पलासिया स्क्वायर में जब्त कर लिया।

फिलहाल पुलिस नियमित जांच कर रही थी कि संशोधित मिनी कूपर में क्या क्या बदलाव किए गए। चूंकि यह एक भारी संशोधित वाहन है, तो पुलिस ने कार चालक से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। जिसमें चालक ने बताया कि उसने अधिकारी ने कार को मॉडिफाई करने के लिए आरटीओ से अनुमति भी मांगी। हालांकि, जब चालक मौके पर अनुमति नहीं दिखा सका, तो पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने वाहन पर मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

RTO से लेनी होती है अनुमति

इस मिनी कूपर की छत को काटकर और पीछे की सीटों को हटाकर पीछे सीट पर बड़े आकार के रेड बुल के साथ एक पिक-अप डिज़ाइन मिलता है जो इसकी बैक सीट पर सेट किया गया है। इतना ही नहीं इस मॉडिफाई कार को एक अलग रंग भी मिलता है, जो कि कानूनी तौर पर अवैध है। बताते चलें, कि आप वाहन में कुछ बदलाव कर सकते हैं, जैसे कि आपकी कार का रंग बदलना, रेन विज़र्स और बम्पर कॉर्नर प्रोटेक्टर जैसे मामूली ऐड-ऑन, टायरों का आकार बदलना और कार निर्माता और इंजन स्वैपिंग के लिए आरटीओ से पहले अनुमति की आवश्यकता होती है।




ये भी पढ़ें : हो जाइए तैयार! आ रही है महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ लंबी मिलेगी ड्राइविंग रेंज


मॉडिफाई करने पर हो जाता है चालान

यानी अगर ऊपर दिए गए किसी भी नियम का उल्लंघन किया जाता है, तो वाहन मालिक को प्रति परिवर्तन 5,000 रुपये का जुर्माना या छह महीने तक की कैद का भुगतान करना होगा। क्योंकि भारत में ऐसे संरचनात्मक परिवर्तन कानूनी नहीं हैं। भारत का सर्वोच्च न्यायालय और मोटर वाहन अधिनियम सार्वजनिक सड़कों पर चलाने के लिए ऐसे किसी भी संशोधन पर प्रतिबंध लगाता है।


ये भी पढ़ें : Ola Electric Scooter की फ्यूचर फैक्ट्री को आज पूरा हुआ एक साल, कंपनी के सीईओ ने सालगिरह पर दिया यह संदेश