21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेनो ने भारत में बंद किया इन चार कारों का प्रोडक्शन, ये है बड़ी वजह

रेनो इंडिया ने आधिकारिक तौर पर यह कंफर्म कर दिया है कि कंपनी ने भारत में पल्स और स्काला समेत फ्लुअंस सेडान और कोलेओस कार प्रोडक्शन बंद कर दिया है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Oct 09, 2017

Renault india

आॅटोमोबाइल मार्केट में पहले ऐसी खबरे आई थी कि रेनो इंडिया ने स्काला और हैचबैक कार पल्स को प्रोडक्शन बंद कर दिया है। तब ये खबरे महज एक अफवाह साबित हुई थी लेकिन अब रेनो इंडिया ने आधिकारिक तौर पर यह कंफर्म कर दिया है कि कंपनी ने भारत में पल्स और स्काला समेत फ्लुअंस सेडान और कोलेओस कार प्रोडक्शन बंद कर दिया है यानि ये चारों कारें अब भारत में नहीं बेचीं जाएंगी।

कंपनी ने इन कारों को इनकी घटती सेल के चलते बंद किया है। इन कारों का प्रोडक्शन बंद हो जाने के बाद अब भारत में रेनो के पोर्टफोलियो में केवल तीन ही कार बची है। ये है हैचबैक कार क्विड, एसयूवी डस्टर और लॉडी। इनमें क्विड और डस्टर कार तो अपने सेगमेंट में अच्छा बिजनेस कर रही है। इनके अलावा रेनो की एक और अगले माह तक भारत में लॉन्च होने वाली है। नवंबर में कंपनी अपनी कैप्टर एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है।

इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए रेनो इंडिया के एमडी और सीईओ सुमित सुहनी ने कहा कि कंपनी ने छह साल पहले भारत में परिचालन शुरू किया था और अब उसके पोर्टफोलियों में क्विड, डस्टर और लॉडी है। उन्होंने कहा कि हम हर साल नई कार को लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाएंगे। इस कड़ी में अगले माह कैप्टर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस कार बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसका बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपए रखा गया है।

कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन आॅप्शन के साथ उपलब्ध करवाएगी। अपकमिंग कैप्टर एसयूवी में 1.5-लीटर का डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन के साथ यह कार 5750 rpm पर 103 bhp पावर और 3750 rpm पर 148 Nm टॉर्क जनरेट करेगी वहीं डीजल इंजन की बात की जाएं तो यह कार 1.5-लीटर dCi इंजन के साथ आएगी और 4000 rpm पर 108 bhp पावर और 1750 rpm पर 245 Nm टॉर्क उत्पन्न करेगी। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।