
अगर आप रेनो की डस्टर कार खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट टाइम है क्योंकि फ्रेंच वाहन निर्माता कंपनी रेनो अपनी पॉपुलर एसयूवी डस्टर पर शानदार डिस्काउंट आॅफर लेकर आई है। कंपनी ने इस कार की कीमतों में भारी कटौती की है। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी की खरीद पर ग्राहक 1 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
दरों में की गई कटौती के बाद कंपनी ने एक नई प्राइस लिस्ट जारी की है जिसमें रेनो डस्टर पैट्रोल की शुरूआती कीमत 7.95 लाख रुपए और डीजल रेंज की शुरूआती कीमत 8.95 लाख रुपए रखी गई है। कार की कीमतों में हुई कटौती के बारे में कंपनी का कहना है कि कंपनी इस कार का उत्पादन नए सिरे से करने वाली है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलने वाला है। भारतीय बाजार में डस्टर की कॉम्पीटेटर कारों में फोर्ड की इको स्पोर्ट और मारुति के ब्रेजा जैसे एसयूवी आती है।
नई कीमतों को लेकर रेनो इंडिया ऑपरेशन्स के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने कहा, "रेनो ने क्विड में देश में बनाए गए 98 फीसदी उत्पादों का इस्तेमाल किया है। इससे सीधा ग्राहकों को फायदा पहुंचता है। कंपनी अब रेनो डस्टर से भी यही उम्मीद कर रही है कि नई कीमतों और देसी उत्पादों की नीति को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिले। अब देखना यह है कि नए रूप में आने वाली डस्टर को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
रेनॉ डस्टर वेरिएंट्स ..कीमत- 2017 मॉडल .. कीमत- 2018 मॉडल ..बचत
RXE पेट्रोल.. 8,50,925 रुपए ..7,95,000 रुपए.. 55,925 रुपए
RXL पेट्रोल ..9,30, 816 रुपए ..8,79,000 रुपए .. 51,816 रुपए
RXS CVT पेट्रोल ..10,24,746 रुपए ..9,95,000 रुपए .. 29,746 रुपए
Std 85 PS डीजल ..9,45,663 रुपए ..8,95,000 रुपए.. 50,663 रुपये
RXZ 110 PS AMT डीजल.. 13, 09, 970 रुपए .. 12,33,000 रुपए ..76,970 रुपए
RXZ 110 PS AWD डीजल ..13, 79, 761 रुपए ..12,79,000 रुपए.. 1,00,761 रुपए
मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में फरवरी माह में 15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जिसमें निर्यात के आंकड़े भी शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उसकी कुल बिक्री बढ़कर 1,49,824 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के फरवरी में कंपनी ने कुल 1,30,280 वाहनों की बिक्री की थी।
Published on:
03 Mar 2018 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
