24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2.6 लाख रुपए डिस्काउंट के साथ मिल रही है Renault की ये कार, 1 लीटर में चलती है 20 किमी

रेनो कैप्चर में 3 पेट्रोल और 4 डीजल वैरिएंट है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.5 लीटर का H4K, 16 वॉल्व, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है

2 min read
Google source verification
renault captur

2.6 लाख रुपए डिस्काउंट के साथ मिल रही है Renault की ये कार, 1 लीटर में चलती है 20 किमी

नई दिल्ली:Renault India अपने कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए शानदार ऑफर लेकर आ रही है। कंपनी अपनी प्रीमियम क्रॉसओवर एसयूवी कैप्चर पर लगभग 2.60 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। दरअसल बचे हुए स्टॉक को खत्म करने के लिए कंपनी ने ये ऑफर पेश किया है। आपको मालूम हो कि पहले कंपनी ने इसी कार पर 81000रूपए का डिस्काउंट ऑफर किया था लेकिन डिस्काउंट की रकम बढ़ाकर अब 2.60 लाख रुपए कर दी गई है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर दिया जा रहा है। जबकि इसके एंट्री लेवल वैरिएंट पर ऑन रोड 1.40 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस पावरफुल प्रीमियम क्रॉसओवर कार को 2017 में लॉन्च किया गया था। इसके स्टाइल को ग्लोबल मार्केट में मिलने वाले मॉडल से ही लिया गया था। यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा चौड़ी और ऊंची गाड़ी है जिसमें 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो इस सेगमेंट की कार में बेस्ट है। चलिए आपको बताते हैं इस कार के बारे में कुछ खास बातें-

फीचर्स- इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, सी शेप एलईडी DRLs,ऑटोमैटिक टेंपरेटर कंट्रोल, इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम विथ USB एंड AUX। वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें पुश बटन स्टार्ट, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, ड्युअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्सट के साथ रियर डिफॉगर और रियर वाइपर मिलते हैं। आपको बता दें कि इसमें 50 से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जो इसके बेस वैरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिए गए हैं।

इंजन- रेनो कैप्चर में 3 पेट्रोल और 4 डीजल वैरिएंट है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.5 लीटर का H4K, 16 वॉल्व, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 106 PS /142 Nm का पावर प्रोड्यूस करते हैं वहीं 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.5 लीटर का K9K डीजल इंजन 110 PS/240 Nm का पावर प्रोड्यूस करता है। जो 13.87 kmpl से लेकर 20.37 kmpl तक का माइलेज ऑफर करते हैं।

कीमत-ये कार 7 वेरिएंट्स में आती है। और कीमत की बात करें तो 10-13.3 लाख रुपए की रेंज में आती है।