कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि जीएसटी के लाभ ग्राहकों को सौंपने के रेनो इंडिया के निर्णय से रेनो क्विड अब पहले से भी ज्यादा एफोर्डेबल हो गई है। इसकी कीमत 2.62 लाख रुपये (एक्स-दिल्ली) से शुरू होती है। क्विड पर कुल बचत 5,200 से लेकर 29,500 रुपये के बीच है।