19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

298 km की रेंज के साथ Renault Kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

Renault ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन ‘Kwid E-TECH’ को लॉन्च किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
kwid_ev.jpg

Renault ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन‘Kwid E-TECH’को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 298 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इसके अलावा इस कार के डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलते हैं, साथ ही इसके कैबिन में भी बदलाव किये गये हैं। यह रेगुलर मॉडल से काफी अलग भी दिखती है। इसके अलावा इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और साथ ही 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है।

Kwid E-TECH में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया गया है जोकि काफी बेहतर नज़र आता है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसा फीचर भी मिलता है। Kwid इलेक्ट्रिक वर्जन में 26.8kWh बैटरी के साथ 65PS इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। वहीं यह कार ECO मोड में बैटरी लाइफ को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए 44PS पावर देती है।

कंपनी के मुताबिक kwid electric एक फुल चार्ज में 298 किलोमीटर की रेंज देती है। 4.1 सेकंड में 0-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग की सुविधा भी है, जो इसकी बैटरी को चार्ज करती है। इसे चार्ज करने के लिए 7kW वॉलबॉक्स चार्जर और DC फास्ट चार्जर की सुविधा मिलती है। DC चार्जर की मदद से इसे 15 से 80 फीसदी तक चार्ज करने में सिर्फ 40 मिनट का समय लगता है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि kwid electric को फिलहाल ब्राजील में उतरा गया है, कंपनी ने इसकी कीमत 23.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह कार ग्रीन, पोलर व्हाइट और डायमंड सिल्वर कलर में मिलेगी। भारत में Renault kwid electric को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है ।