21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Renault ने लॉन्च किया का Kwid का Super Hero Edition, महज Rs 9999 में कराएं बुकिंग

Renault Kwid Marvel Avengers Super Hero Edition पर आकर्षक ग्राफिक्स दिए गए हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 07, 2018

Renault Kwid Marvel Avengers Super Hero Edition

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो Renault की भारतीय इकाई रेनो इंडिया ने Marvel Avengers के साथ मिलकर अपनी क्विड कार के Renault Kwid Marvel Avengers Super Hero Editions लॉन्च किए हैं। इनकी बिक्री जल्द ही शुरू की जा रही है। भारत में रेनो इंडिया को अब तक बहुत ही अच्छा रेस्पॉन्स मिला है तथा यह कंपनी अब तक 200,000 से अधिक वाहनों की बिक्री कर चुकी है। अब यह कंनी नई क्विड के जरिए बिक्री का नया लक्ष्य हासिल करने जा रही है।

रेनो के मुंबई और चेन्नई स्थित डिजाइन स्टूडियो में Renault Kwid Super Hero Editions को डिजाइन और विकसित किया गया है। स्पेशल एडिशन क्विड एक बार फिर से यह साबित करता है कि, क्विड के स्वरूप को रुचि के अनुसार बनाया जा सकता है। क्विड सुपर हीरो एडिशन की पेशकश सेगमेंट की अधिक लंबाई, पावर टू वेट रेशियो, सामान रखने के लिए ज्यादा जगह, जमीन से ऊंचाई और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ की जाएगी।

नई रेनो क्विड सुपर हीरो एडिशंस में कुछ विशेष सुविधाएं दी गई हैं, जो इसकी एसयूवी डिजाइन से प्रेरित हैं और इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन मीडिया एनएएवी सिस्टम, डिजिटल उपकरणों का समूह, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर, रेडियो स्पीड पर निर्भर वॉल्यूम कंट्रोल, लोड लिमिट के साथ प्री-सेन्स सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स मौजूद हैं।

इसमें 300 लीटर क्षमता वाला boot स्पेस, एर्गो-स्मार्ट केबिन, स्टोरेज के लिए एक से ज्यादा स्थान, ऊपरी खंड के आयाम, कार के भीतर ज्यादा जगह, सर्विसिंग और कल-पुजरें के रखरखाव की लागत, राइड और हैंडलिंग के साथ-साथ व्यक्तिगत तौर पर उपलब्ध कई तरह के विकल्प शामिल हैं। इसमें दो बेहद आकर्षक कलर-थीम वाले एडिशन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन में टॉप-एंड 1.0 लीटर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कैप्टन अमेरिका से प्रेरित रेनो क्विड एडिशन, कैप्टन अमेरिका की ढाल और उसके सूट के थीम के साथ विशेष व्हाइट शेड में उपलब्ध होगा, जबकि आयरन मैन से प्रेरित रेनो क्विड एडिशन, आयरन मैन के आर्क रिएक्टर और आर्मर थीम के साथ खास लाल रंग के शेड में उपलब्ध होगा। इस नई कार की बुकिंग विशेष रूप से रेनो इंडिया के ब्रांड स्टोर में अमेजन डॉट इन पर 9,999 रुपये की आकर्षक कीमत पर शुरू की गई है।