
Renault Kwid india model 2015
चेन्नई। फ्रांस की कार निर्माता कम्पनी रेनो ने मंगलवार को अपनी सबसे छोटी कार का वैश्विक लांच किया। 3-4 लाख रूपए की कीमत पर भारतीय बाजार में दीवाली के आस-पास (सितंबर-नवंबर) उपलब्ध करवाए जाने वाली इस कार का नाम "रेनो क्विड" है।
Renault Kwid की टक्कर ऑल्टो से
रेनो क्विड का मुकाबला मारूति की ऑल्टो, टाटा की नैनो और हुंडई की इयोन जैसे छोटी कारों से होगा। ये तीनों छोटी कारें भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इस छोटी कार श्रेणी में अभी तक कोई दूसरा कार निर्माता जगह बना नहीं पाया है। रेनो को अपनी इस छोटी कार पर पूरा भरोसा है, इसकी कीमत को प्रतिस्पर्घी रखने की कोशिश इसीलिए की गई है।
साइज छोटी, लुक एसयूवी जैसा
रेनो की यह कार छोटी कारों की श्रेणी में लांच की जाएगी। लेकिन कार का लुक बड़ी एसयूवी कारों जैसाहै। कार के छोटी एसयूवी लगने की वजह है कार की बोल्ड डिजाइन। असल में इसे क्रॉसओवर कार का डिजाइन देने की कोशिश की गई है। इसकी यही डिजाइन छोटी कारों में इस कार को अलग से दिखने में मदद करेगी।
कार के फीचर्स पर फिलहाल ज्यादा बात नहीं
रेनो ने कार को भारतीय बाजार में पेश तो कर दिया है, लेकिन इसके सारे फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। अभी तक कम्पनी ने जानकारी दी है कि इसका इंजन 800 सीसी का होगा। इस तीन सिलेंडर वाले पेट्रोल इंजन से शानदार माइलेज मिलेगा, पर बताया नहीं कितना मिलेगा। 7 इंच एलसीडी स्क्रीन वाला इनफोनमेंट सिस्टम, ब्ल्यूटूथ, नेविगेशन सिस्टम और ऑप्शनल ड्राइवर साइड एयरबैग पेश किए गए हैं।
Published on:
20 May 2015 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
