22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेनो ने लॉन्च की Lodgy Stepway कार, 21kmpl का है माइलेज

रेनॉ लॉजी के स्टेपअवे रेंज की कार है जिसे डीजल इंजन मॉडल में लाया गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 06, 2016

Renault Lodgy Stepway

Renault Lodgy Stepway

नई दिल्ली। फ्रेंच कार निर्माता Renault ने अपनी नई Lodgy Stepway एमपीवी कार लॉन्च की है। यह 7 सीटर कार है जिसे रेनो लॉजी की स्टेपअवे रेंज में लाया गया है। कंपनी ने कार की कीमत 9.43 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी है। कंपनी ने Lodgy Stepway इंटीरियर और एक्सटीरियर में करीब 15 फीचर्स बढ़ा कर दिए हैं। इसके अलावा इसे 7 सीटर समेत 8 सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया गया है।

डीजल इंजन मॉडल में आई
Renault Lodgy Stepway कार में 1.5 लीटर का पावरफुल डीजल इंजन दिया गया है जो 3750rpm पर 83bhp का पावर और 1900rpm पर 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 108bhp वर्जन मॉडल भी उतारा गया है जो 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस है। आपको बता दें कि 9.43 लाख से लेकर 11.26 लाख रुपए तक कीमत वाली रेनो लॉजी में 5 वेरिएंट्स दिए गए है। रेनो Lodgy Stepway का माइलेज 21kmpl है।


इन सेफ्टी फीचर्स
Renault Lodgy Stepway में सेफ्टी फीचर्स अच्छे दिए गए है। इसमें दो फ्रंट एयरबैग्स, ABS और EBD जैसे कई फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें रीयर पार्किंग सेंसर और रीयर व्यू कैमरा भी दिए गए है। 50 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाली इस कार में स्पीड लिमिटर के साथ कार में रीयर डीफॉगर भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें

image