Renault Lodgy Stepway में सेफ्टी फीचर्स अच्छे दिए गए है। इसमें दो फ्रंट एयरबैग्स, ABS और EBD जैसे कई फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें रीयर पार्किंग सेंसर और रीयर व्यू कैमरा भी दिए गए है। 50 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाली इस कार में स्पीड लिमिटर के साथ कार में रीयर डीफॉगर भी दिया गया है।