
Renault
भारत में फेस्टिव सीज़न ही नहीं, नए साल में भी लोग नई कार घर लाना पसंद करते हैं। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया के टॉप 4 ऑटोमोबाइल मार्केट्स में से एक है। कई कार निर्माता कंपनियाँ देश के ग्राहकों के लिए मार्केट में अपनी गाड़ियाँ पेश करती हैं। इन्हीं में से एक है फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो (Renault)। पर रेनो ने भारत में उन ग्राहकों को झटका दे दिया है जो नए साल में अपने घर नई कार लाने की सोच रहे हैं।
रेनो इंडिया बढ़ाने जा रही है कीमतें
रेनो इंडिया (Renault India) जल्द ही भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इस बारे में जानकारी शेयर की है।
किन गाड़ियों की बढ़ेगी कीमतें?
रेनो की इस समय भारतीय मार्केट में क्विड (Kwid), ट्राइबर (Triber) और काइगर (Kiger) नाम की 3 गाड़ियाँ अवेलेबल हैं। इससे पहले कंपनी की डस्टर (Duster) नाम की कार भी मार्केट में अवेलेबल थी, जिसकी सेल को अब बंद कर दिया गया है। कंपनी की वर्तमान में अवेलेबल सभी गाड़ियों की कीमतें बढ़ेगी।
कब से बढ़ेगी कीमतें?
रेनो इंडिया नए साल की शुरुआत से ग्राहकों को झटका देते हुए 1 जनवरी, 2022 से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है।
क्यों बढ़ाई जा रही है कीमतें?
कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई कि 2022 में महंगाई बढ़ने की वजह से कार के प्रोडक्शन में लगने वाले रॉ मैटेरियल की कॉस्ट बढ़ गई है। इस वजह से कार के प्रोडक्शन में लगने वाली कॉस्ट भी बढ़ गई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेनो इंडिया नए साल से भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें- Mahindra करने जा रही है किफायती Thar मार्केट में पेश, अगले महीने हो सकती है लॉन्च
Published on:
26 Dec 2022 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
