24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 1.50 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर घर लाइये सस्ती 7-सीटर MPV कार! जानिए कितनी बनेगी EMI

Renault Triber कुल चार वेरिएंट्स में आती है, जिसकी कीमत 5.76 लाख रुपये से लेकर 8.32 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने इस कार को दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है।

3 min read
Google source verification
renault_triber_finance-emi-amp.jpg

Renualt Triber

बड़ी साइज़ और ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी वाली कारों को इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस मामले में 7-सीटर मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) कारें सबसे मुफीद होती हैं। लेकिन कई बार उंची कीमत और टाइट बज़ट के चलते लोग बड़ी कारें नहीं खरीद पाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप एक बेहद ही किफायती 7-सीटर कार को कम खर्च में फाइनेंस करवा सकते हैं और इसके लिए आपको हर महीने बेहद ही मामूली रकम अदा करनी होगी।

इस समय देश के कई बैंक ऑटो लोन पर कई आकर्षक ऑफर दे रहे हैं। दूसरी वाहन निर्माता कंपनियां भी वाहन खरीदारी को आसान बनाने के लिए आसान फाइनेंस विकल्प दे रही हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसे ही 7-सीटर कार का विकल्प लेकर आए हैं। इस मामले में Renault Triber आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। तो आइये जानते हैं किस तरह आप इस कार को फाइनेंस करवा सकते हैं।


क्या है फाइनेंस ऑप्शन:

आमतौर पर कार को फाइनेंस करवाने के दौरान इसकी मासिक किस्त (EMI), लोन अमाउंट और कर्ज की अवधि (लोन-टेन्योर) पर निर्भर करता है। लेकिन यहां पर हमने कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लोन कैलकुलेटर के मुताबिक ईएमआई इत्यादि का हिसाब लगाने की कोशिश की है।

यदि आप इस कार के बेस यानी कि, Renault Triber RXE वेरिएंट को चुनते हैं और इसके लिए 1.54 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट देते हैं, तो लोन अमाउंट तकरीबन 4.22 लाख रुपये होगी। कार की कीमत 5.76 लाख रुपये तय की गई है, इसमें एक्सटेंड वारंटी, ईएमआई प्रोटेक्ट प्लान, एक्सेसरीज, पेमेंट प्रोटेक्ट इंश्योरेंस, ईजी केयर, जॉब लॉस कवर इत्यादि को शामिल नहीं किया गया है, जिसे ग्राहक विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। यहां पर लोन की अवधि 84 महीने यानी कि 7 साल के लिए चुनी गई है। इसके हिसाब से आपको हर महीने तकरीबन 7,004 रुपये की मासिक किस्त देनी होगी।


कैसी है ये किफायती 7-सीटर कार:

Renault Triber कुल चार वेरिएंट्स में आती है, जिसकी कीमत 5.76 लाख रुपये से लेकर 8.32 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने इस कार को दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। इसके एक वेरिएंट में 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 1 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।

फीचर्स के तौर पर इस कार में 8 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग नियंत्रण, दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटों के लिए एसी वेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं।


इस 7 सीटर कार में के तीसरी पंक्ति में कंपनी ने डिटैचेबल सीट्स का इस्तेमाल किया है, जिसे जरूरत पड़ने पर आप लगा भी सकते हैं और हटा भी सकते हैं। इन सीट्स को हटाने के बाद कार के पिछले हिस्से में 625 लीटर का लगेज स्पेस मिलता है। इन डिटैचेबल सीट्स को बेहद ही आसानी से निकाला और लगाया जा सकता है।

कार में सेफ़्टी का भी पूरा ख्याल:

सेफ़्टी के तौर पर इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाजार में कार मुख्य रूप से दैटसल गो प्लस, हुंडई आई10 जैसी कारों को टक्कर देती है। सामान्य तौर पर ये कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।


नोट: यहां पर कार की कीमत, फाइनेंस विकल्प और EMI इत्यादि की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए कैलकुलेटर के अनुसार है। देश के अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के अलावा बैंकों के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है। इसके अलावा आप लोन की अवधि जितनी कम होगी और डाउन पेमेंट ज्यादा होगी ईएमआई कम या ज्यादा हो सकती है। इसके बारे में पूरी तस्दीक के लिए अपने संबंधित बैंक और डीलरशिप से संपर्क जरूर करें।