14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार के टूटे हुए शीशे को जोड़ देता है ये मैजिक लिक्विड, कीमत महज 600 रुपये

म आपको एक ऐसे टूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप महज 600 रुपये में अपनी कार का चटका हुआ शीशा ठीक कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

May 23, 2018

windshield

कार के टूटे हुए शीशे को जोड़ देता है ये मैजिक लिक्विड, कीमत महज 600 रुपये

नई दिल्ली: आप अगर करा चलाते है तो आपको इसकी मेंटेनेंस का खर्च भी अच्छे से पता होगा। कार चलाना कभी-कभार थोड़ा खर्चीला हो जाता है। ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि अक्सर ही कार में छोटी-छोटी समस्याएं हो जाती हैं जिसमें काफी खर्च आ जाता है। वैसे तो कार की लगभग सारी चीजें सस्ते में ठीक हो जाती हैं लेकिन अगर आपकी कार की विंडस्क्रीन चटक जाती है तो इसे रिप्लेस करवाना ही पड़ता है जिसमें कम से कम 5 से 7 हजार का खर्च आ जाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक ऐसे टूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप महज 600 रुपये में अपनी कार का चटका हुआ शीशा ठीक कर सकते हैं।

दरअसल इस टूल का नाम 'कार विंडशील्ड रिपेयर ग्लू' है। इस ग्लू की मदद से आप अपनी कार के चटके हुए शीशे को कुछ ही मिनटों में ठीक कर सकते हैं और इसके लिए आपको मामूली सा खर्च करना पड़ता है वो भी एक बार। इसके बाद आप कई बार इस टूल की मदद से अपनी कार के शीशे को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बीएस इस ग्लू को अपनी टूटी हुई विंडशील्ड पर अप्लाई करना पड़ता है।

ऐसे काम करता है ये टूल

इस टूल में आपको कई साड़ी चीजे मिलती हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपनी कार के चटके हुए शीशे को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी कार के टूटे हुए शीशे को स्पॉट करना पड़ता है फिर इस टूल में दिए गए स्टीकर को वह पर लगाकर एक फनल के आकर की पाइप को इसके ऊपर लगाना होता है। इसके बाद इस पाइप में उस एडहेसिव ग्लू को डालना है और इसे ऐसे ही छोड़ देना है। इसके बाद आपको एक इंजेक्शन की मदद से इसमें हवा पंप करनी है जिससे ग्लू कांच में भर जाता है। अब आपको बस इस कांच को सूखने देना है और कुछ ही समय में आपकी कार का शीशा पहले जैसा नया हो जाएगा। बता दें कि इस टूल को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।