8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं भी पंक्चर हो जाए कार का टायर, मुट्ठी से भी छोटा ये कैप्सूल मिनटों में फुल कर देगा टायर की हवा

कार के टायर को 5 मिनट से भी कम समय में रिपेयर कर देता है ये किट हवा भरने के लिए इसमें दिए जाते हैं कैप्सूल टायर को कर देता है पूरी तरह से ठीक

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

May 14, 2019

puncture

कहीं भी पंक्चर हो जाए कार का टायर, मुट्ठी से भी छोटा ये कैप्सूल मिनटों में फुल कर देगा टायर की हवा

नई दिल्ली: अक्सर गर्मियों के दिनों में जब आप कार ( car ) चलाते हैं तो कार के टायर जल्दी पंक्चर ( tyre Puncture ) हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके पास कोई बैकअप नहीं है तो आपको कई घंटों तक मैकेनिक का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब मार्केट में एक ऐसा किट आ गया है जिसकी मदद से आप मिनटों में अपनी कार के टायर को रिपेयर करके उसमें हवा भी भर सकते हैं वो भी बिना मेहनत किए हुए।

Maruti लॉन्च करने जा रही ये 4 धाकड़ कारें, जबरदस्त लुक्स के साथ मिलेंगे हाईटेक फीचर्स

दरअसल मार्केट में कार के टायर को रिपेयर करने के लिए एक इन्फ्लेशन किट ( Inflation kit ) आया है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से कार के टायर को रिपेयर कर सकते हैं और इसके लिए आपको पसीने बहाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

महज 2.72 लाख में खरीद सकते हैं ये कार, मेंटेनेंस में आता है सिर्फ 2 से 3 हजार का खर्च

ऐसे काम करते है इन्फ्लेशन किट

इन्फ्लेशन किट में आपको दो चीज़ें मिलती जिनमें टायर रिपेयर का सामान होता है और दूसरा कंप्रेस्ड CO2 कैप्सूल होते हैं। अगर आपकी कार का टायर पंक्चर होता है तो आपको सबसे पहले इसका पंक्चर रिपेयर करना पड़ता है जिसमें 1 मिनट से भी कम समय लगता है और फिर आपको इस कैप्सूल को कार के टायर से कनेक्ट करना होता है जिससे टायर में हवा भर जाती है और वो पहले जैसा ठीक हो जाता है। आपको बता दें कि इस किट की कीमत महज 1200 से 1500 रुपये के बीच होती है ऐसे में कोई भी इसे आसानी से खरीद सकता है।