26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 3 गलतियों की वजह से होते हैं रोड एक्सीडेंट, आप भूलकर भी न करें ये काम

आज के समय में सड़क हादसे बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। आज हम आपको उन तीन बड़ी वजहों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

1 minute read
Google source verification
Road accidents

इन 3 गलतियों की वजह से होते हैं रोड एक्सीडेंट, आप भूलकर भी न करें ये काम

आज के समय में सड़क हादसे बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। भले ही ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को कितनी भी ज्यादा सुरक्षित और हाइटेक क्यों न बनाएं, लेकिन सड़क हादसों पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाती है। आज हम आपको उन तीन बड़ी वजहों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

सड़क दुर्घटनाओं के मुख्यतौर पर 3 कारण होते हैं...

पहला कारण है नींद
जब भी आप कार चलाएं तो उससे पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपको नींद तो नहीं आ रही है। इसके लिए आप अपनी नींद पूरी करने के बाद ही लंबी दूरी पर ड्राइविंग के लिए निकलें, क्योंकि नींद पूरी नहीं होगी तो कार चलाते वक्त नींद आएगी और कार चलाते वक्त बीच में कभी भी नींद आई तो दुर्घटना होने का खतरा बन जाता है।

दूसरा कारण है नशा
जो लोग नशा करके ड्राइविंग करते हैं तो उन्हें अपनी ये आदत सुधार देनी चाहिए, क्योंकि नशा करके वाहन चलाते वक्त वाहन पर पूरा नियत्रंण नहीं रहता है। ऐसे में वो लोग अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन जाते हैं। नशे में इंसान कभी भी अपने होश में नहीं रहता है तो ऐसे में ड्राइविंग करना तो बहुत ही ज्यादा दूर की बात तो कभी भी नशा करने के बाद ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए।

तीसरा कारण है तेज रफ्तार
अधिकतर सड़क हादसों के पीछे वाहनों की तेज रफ्तार होती है। जब भी तेज रफ्तार में वाहन चलाया जाता तो उसपर ड्राइवर का कंट्रोल कम होने लगता है और अगर सामने कुछ भी रुकावट आएगी तो ब्रेक जल्दी नहीं लग पाएंगो और एक्सीडेंट हो जाएगा। अगर वाहन सामान्य रफ्तार में चले तो उस पर कंट्रोल रहता है और आसानी से ब्रेक लग जाता है। इसलिए हमेशा तेज रफ्तार में वाहन चलाने से बचना चाहिए।