
Superbikes को भी फेल कर देंगे इस देसी बुलेट के सेफ्टी फीचर्स, बड़े से बड़ा एक्सीडेंट होने पर भी नहीं आएगी खरोंच
देश की जानी-मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी बेहतरीन बाइक बुलेट को और भी ज्यादा शानदार बनाकर बाजार में उतार दिया है। नई बुलेट ( royal enfield Bullet ) में रियर पावर ब्रेक दिया गया है जिससे ये बाइक पहले से भी ज्यादा सेफ हो गई है। आइए जानते हैं नई बुलेट में किया गया है कैसा बदलाव..
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 19 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस ये बाइक काफी ज्यादा दमदार है। वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 में 499 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 27 बीएचपी की पावर और 41 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
भारत में सरकार द्वारा नए सेफ्टी नियमों के लागू करने के बाद रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाना शुरू कर दिया है। अगस्त, 2018 में क्लासिक 350 सिग्नल्स एडिशन को एबीएस से लैस किया गया, क्लासिक 500 और हिमालयन मोटरसाइकल्स में एबीएस लगाया, पिछले माह रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350एक्स में एबीएस दिया गया और हाल ही में थंडरबर्ड 500 एक्स में भी एबीएस दे दिया गया है। सरकार ने 1 अप्रैल, 2019 से 125 सीसी से बड़े वाहनों में एबीएस लगाना अनिवार्य कर दिया है, जिसके बाद रॉयल एनफील्ड की बुलेट में भी एबीएस जोड़ा जाएगा। फिलहाल रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में सिर्फ ड्रम ब्रेक ही मिलता था और इस बाइक को फ्रंट और रियर पावर ब्रेक से लैस कर दिया गया है। इस अपडेट के बाद इस बाइक की कीमत में 12 हजार रुपये का इजाफा भी हो गया है।
कीमत
कीमत का बात की जाए तो नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रियर डिस्कब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.28 लाख रुपये है, बुलेट 350 ईएस की एक्स शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये और इन फीचर्स से लैस रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.72 लाख रुपये है।
Published on:
03 Dec 2018 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ट्रेंडिंग
