24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन ने खरीदी 4.18 करोड़ की लैम्बॉर्गिनी, 666 हॉर्स पावर से पलक झपकते हो जाएगी आंखों से ओझल

Sachin buys Lamborghini Urus S: सचिन IPL 2023 के बाद लैम्बोर्गिनी की नई एसयूवी (Lamborghini Urus S) खरीदी है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 4.18 करोड़ रुपये बताई जा रही है। लैम्बोर्गिनी ने इस एसयूवी को अभी हाल ही में लॉन्च किया है...

2 min read
Google source verification
sachin_car.jpg


Sachin buys Lamborghini Urus S:
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के गैराज में वैसे तो कई बेहतरीन और लग्जरी कारें शामिल हैं, लेकिन अब इनके गैराज में एक और सुपर लग्जरी SUV शामिल हो गई है....सचिन IPL 2023 के बाद लैम्बोर्गिनी की नई एसयूवी (Lamborghini Urus S) खरीदी है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 4.18 करोड़ रुपये बताई जा रही है। लैम्बोर्गिनी ने इस एसयूवी को अभी हाल ही में लॉन्च किया है, डिजाइन से लेकर इसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। सचिन ने इस एसयूवी को ब्लू कलर में ख़रीदा है। आइये जानते हैं इस गाड़ी में ऐसा क्या खास कि सचिन ने इसे अपने गैराज में शामिल किया है।




666 हॉर्स पावर और 8 स्पीड गियरबॉक्स:

सचिन की नई लैम्बोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S) का स्पोर्टी डिजाइन इसे अपने सेगमेंट में थोड़ा अलग बनाता है। इसका फ्रंट डिजाइन इम्प्रेस करता है, यह एक हाई स्पीड मॉडल है और कई अच्छे फीचर्स से लैस भी है। एयर सस्पेंशन सिस्टम से भी लैस है, इसमें फिक्स्ड-कॉइल सेटअप दिया गया है, जो कि हैंडलिंग को बेहतर बनाता है।



इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 666 हॉर्स पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन इतना पावरफुल है कि महज 3.5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इस एसयूवी में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। लैम्बोर्गिनी उरुस एस की टॉप स्पीड 305kmph की है। फीचर्स की बात करें तो नई लैम्बोर्गिनी उरुस एस में इसमें डुअल स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन से लैस पावर्ड फ्रंट सीट्स, 8 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।


गैराज में खड़ी हैं ये शानदार कारें:

नई लैम्बोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S) के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन के पास पहले से ही Porsche Cayenne Turbo S, BMW 7- सीरीज Li, BMW X5M, BMW i8, और BMW 5 सीरीज समेत कई कारें मौजूद हैं।