
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar car collection: सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर जितना प्यार क्रिकेट के बल्ले से करते हैं, उतना ही प्यार इन्हें अपनी कारों से भी है। आज सचिन के गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें खड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले भारत की पहली कार मारुति 800 (Maruti 800) खरीदी थी। सचिन ने साल 1989 में ये कार खरीदी थी और उनके पास आज भी ये कार मौजूद है। क्रिकेट में आक्रामक पारी खेलकर कई रिकार्ड्स अपने नाम करने वाले सचिन बेहद सिंपल और शांत स्वभाव के हैं। यहां हम सचिन के जन्मदिन के अवसर पर उनकी लग्जरी कारों से आपको रू-ब-रू करवा रह हैं।
BMW i8:
सचिन के पास DC Design द्वारा मॉडिफाइड BMW i8 स्पोर्ट्स कार भी है। बता दें, ये 2012 से बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, और इस कार को इन्होंने अपने तरीके से तैयार कराया है। कस्टामाइज बीएमडब्ल्यू i8 में सफेद और नीले रंग की पेंट स्कीम का प्रयोग किया गया है। जो देखने में बेहद खूबसूरत है।
Nissan GT-R:
फेरारी के बाद मास्टर ब्लास्टर के गैराज में निसान जीटी-आर है। सचिन को सौंपा गया मॉडल एक खास लग्जरी वर्जन था। जिसे कुछ कस्टमाइजेशन के साथ ऑर्डर पर बनाया गया। सचिन ने जापानी ट्यूनर वाल्ड से एक आफ्टर मार्कर बॉडी किट भी इसमें जोड़ी। हालांकि, सचिन ने इसे 2017 में बेच दिया था।
Ferari 360 Modena:
सचिन तेंदुलकर की फेरारी 360 मोडेना को माइकल शूमाकर ने उपहार में दिया। फॉर्मूला 1 ऐस शूमाकर ने 2002 में डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए सचिन को फेरारी 360 मोडेना उपहार में दी थी। हालांकि कुछ सालों तक कार का इस्तेमाल करने के बाद सचिन ने कार को सूरत के एक व्यापारी को बेचने का फैसला किया।
BMW X5M:
लंबे समय से बीएमडब्ल्यू के प्रशंसक रहे सचिन तेंदुलकर के पास लॉन्ग बीच ब्लू कलर की बीएमडब्ल्यू एक्स5एम भी थी। इस बीएमडब्लू एसयूवी का इस्तेमाल सचिन नियमित रूप से करते थे। ओडीओ मीटर के अनुसार यह कार 72,000 किलोमीटर चलाई गई। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है, कि इनके पास यह कार अभी भी मौजूद है या नहीं।
अधिकांश अन्य भारतीयों की तरह, सचिन तेंदुलकर की पहली कार भी मारुति 800 थी जिसे उन्होंने 1989 में खरीदा था। भावनात्मक जुड़ाव की वजह से उनके पास अभी भी प्रतिष्ठित मारुति 800 है।
Published on:
24 Apr 2023 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
