scriptYoutube चैनल्स पर रिव्यू देखकर ना खरीदें सस्ती कार, महीने भर में हो जाती है हालत खराब | second hand car dealers selling bad condition cars on youtube | Patrika News

Youtube चैनल्स पर रिव्यू देखकर ना खरीदें सस्ती कार, महीने भर में हो जाती है हालत खराब

locationनई दिल्लीPublished: Jun 30, 2019 12:46:57 pm

Submitted by:

Vineet Singh

Youtube चैनल्स पर चल रहा सेकेंड हैंड कारों का फर्जीवाड़ा
पुरानी कारों को अच्छी कंडीशन में बताकर ग्राहकों को लगाया जाता है चूना
कुछ ही महीनों में खराब हो जाती है इन कारों की हालत

Youtube

Youtube चैनल्स पर रिव्यू देखकर ना खरीदें सस्ती कार, महीने भर में हो जाती है हालत खराब

नई दिल्ली: YouTube पर सेकेंडहैंड कार बेचने वाले डीलर्स की भरमार है जो बेहद ही कम कीमत में लग्जरी कारें बेच रहे हैं। अगर आप भी सेकेंड हैंड कार ( second hand car ) खरीदने के किसी यूट्यूब चैनल का सहारा ले रहे हैं तो आप भी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। दरअसल सेकेंड हैंड कार बेचने के नाम पर यूट्यूब पर खूब फर्जीवाड़ा हो रहा है। तो चलिए आज आप भी जान लीजिए कैसे यूट्यूब चैनल की मदद से पुरानी कार खरीदना आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है।
पुरानी कारों को दिया जाता है नया लुक

आपने देखा होगा कि यूट्यूब पर जिनते भी ओल्ड कार डीलर्स हैं उनकी वो अपनी कारों को नया जैसा बताते हैं, जबकि असलियत में ऐसा नहीं होता है। दरअसल कारों को नया जैसा दिखाने के लिए उनपर पेंट और पॉलिश किया जाए है जिससे वो देखने में बेहद आकर्षक लगने लगती हैं। इसी चक्कर में लोग धोखा खा जाते हैं और काफी पुरानी कारों को नए जैसा समझकर खरीद लेते हैं।
Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

Youtube
टायर से लेकर कार सीट्स तक सबकुछ होता है चेंज

ओल्ड कार डीलर्स अपनी पुरानी कारों को नए जैसा दिखाने के लिए सीट कवर से लेकर कार के टायर तक, सबकुछ चेंज करवा देते हैं जिससे जब ग्राहक कार के अंदर बैठता है और बाहर से इसे देखता है तो उसे समझ नहीं आता है कि ये कार पुरानी है या नई और इसी चक्कर में ये धोखे में आ जाता है। आप भी अगर पुरानी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ऐसी गलती करने से बचें।
लोकल कार पार्ट्स

कई बार पुरानी कारों में दिक्कत को ठीक करने के लिए डीलर्स इसमें लोकल कार पार्ट्स लगवा देते हैं जिसकी वजह से कार चलने की हालत में तो आ जाती है लेकिन कुछ ही महीनों के अंदर कार में दिक्कत आनी शुरू हो जाती है। यह दिक्कत कई बार इतनी बड़ी होती है कि पुरानी कार खरीदने के बाद ग्राहकों को लाखों रुपये खर्च करने पड़ जाते हैं।
Revolt RV 400 के ये 5 फीचर्स बनाते हैं इसे भारत की सबसे हाईटेक बाइक

किलोमीटर्स कम कर देते हैं डीलर्स

पुरानी कारों को अच्छी कंडीशन में दिखाने के लिए सेकेंड हैंड कार डीलर्स कार के स्पीडोमीटर ( Speedometer ) से इसके चले हुए किलोमीटर्स कम कर देते हैं। वो ग्राहकों को बताते हैं कि कार ज्यादा चली हुई नहीं है। ऐसे में कस्टमर्स धोखा खा जाते हैं और खस्ता हालत वाली कार खरीदकर फंस जाते हैं। ऐसे में आप भी अगर पुरानी कार खरीदने जा रहे हैं तो ये गलतियां कभी ना करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो