
इन कारणों से टूट जाती है कार की विंडशील्ड, जानें कैसे करे बचाव
नई दिल्ली: कार के मालिकों की जान कार में बसी होती है यही वजह है कि कार का ध्यान भी बेहद खास तरह से रखते हैं लेकिन अगर कार की विंडशील्ड यानि सामने वाला शीश टूट जाए तो।सुनकर ही घबराहट हो गई न। दरअसल कार की विंडशील्ड काफी महंगी आती है और दूसरे टूटा हुआ शीशा भारतीय समाज में अपशगुन माना जाता है। लेकिन कई बार शीशा हमारी छोटी छोटी नादानियों की वजह से टूट जाता है यानि अगर हम ध्यान दें तो हम इसे अवॉयड कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कार के शीशे के टूटने के ऐसे ही छोटे-छोटे कारण जो आपके भारी नुकसान की वजह बनते हैं।
Published on:
23 Oct 2018 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
