25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये तीन चीजें चेंज करते ही लैंबोर्घिनी बन जाएगी आपकी पुरानी आल्टो

हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपकी नार्मल आल्टो कार भी स्पोर्ट्स कार बन जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

May 27, 2018

lamborghini

ये तीन चीजें चेंज करते ही लैंबोर्घिनी बन जाएगी आपकी पुरानी आल्टो

नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि वो एक स्पोर्ट्स कार खरीद सके क्योंकि स्पोर्ट्स कार काफी स्टाइलिश होती हैं और जब आप इन कारों को लेकर सड़क पर निकलते हैं तो वहां से गुजरने वाला हर शख्स एक बार मुड़कर आपकी कार को जरूर देखता है। लेकिन इस कार को खरीदने में सबसे बड़ी दिक्कत है इसका दाम। ये कारें काफी महंगी होती हैं और हर कोई इन्हें नहीं खरीद सकता। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि अब हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपकी नार्मल आल्टो कार भी स्पोर्ट्स कार बन जाएगी।

दरअसल इसके लिए आपको अपनी कार में कुछ मामुली से मोडिफिकेशन करवाने पड़ेंगे जिसमें बहुत कम खर्चा आता है। इस मोडिफिकेशन के बाद आप की कार ऐसी बन जाएगी मानो वो कोई फॉर्म्यूला वन कार को। आपकी नार्मल कार को भी लोग नोटिस करना शुरू कर देंगे। इसके लिए आपको बस ये तीन चीजे अपनी कार में लगवानी पड़ेंगे।

स्पोर्ट्स कार डोर्स: आपने लैंबोर्घिनी कार के दरवाजे तो देखे ही होंगे, ये दरवाजे ऊपर की तरफ खुलते हैं और ये काफी स्टाइलिश भी लगते हैं। बता दें कि आप अपनी आल्टो के लिए भी ऐसे दरवाजे खरीद सकते हैं। ये आपको ज्यादा महंगे नहीं मिलेंगे और ये आपकी कार को स्पोर्टी लुक भी देते हैं।

टायर्स: कार के लुक में टायर और रिम एक अलग भूमिका निभाते हैं, तो ऐसे में अगर आप अपनी कार को स्पोर्टी लुक देना चाहते हैं तो अपनी कार में चौड़े रिम को लगवाएं और स्पोर्ट्स टायर ही खरीदें से आपकी आल्टो किसी स्पोर्ट्स कार की तरह लगने लगेगी।

स्पॉइलर्स: आम तौर पर लोग समझते हैं कि स्पॉइलर सिर्फ कार को स्टाइलिश बताने हैं लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि स्पॉइलर्स आपकी कार को स्टेबल रखने में मदद करते हैं साथ ही ये कार को स्पोर्टी लुक भी देते हैं। आप इन्हें महज कुछ हजार में मार्केट से परचेज कर सकते हैं।