24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बम धमाका भी झेल लेती है स्कोडा की नई कार, फीचर्स ऐसे जिनका नहीं कोई मुकाबला

निर्माता कम्पनी स्कोडा ने ऐसी कार तैयार की है जिसपर गोली और बम धमाकों का कोई भी असर नहीं होता है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

May 31, 2018

skoda superb estate

बम धमाका भी झेल लेती है स्कोडा की नई कार, फीचर्स ऐसे जिनका नहीं कोई मुकाबला

नई दिल्ली: आजकल मार्केट में जो कारें लांच हो रही हैं उनमें स्टाइल और स्पीड का खास ध्यान रखा जाता है। बता दें कि इन कारों को युवाओं के हिसाब से डिजाइन किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मॉर्डन कारों में एक और फीचर है जिसका चलन अभी-अभी शुरू हुआ है। दरअसल आजकल क्राइम जिस तरह से बढ़ रहा है उसको ध्यान में रखकर कार निर्माता कम्पनी स्कोडा ने ऐसी कार तैयार की है जिसपर गोली और बम धमाकों का कोई भी असर नहीं होता है।

जी हां अपने क्लासी लुक्स और मजबूती के लिए जानी जाने वाली कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बुलटप्रूफ कार बनाई जिसपर गोलियों और बम धमाकों का कोई असर नहीं होता है। इस कार का नाम 'सुपर्ब ऐस्टेट' रखा गया है, कंपनी इस कार पर पिछले तीन साल से काम कर रही है और अब ये कार अपनी फाइनल स्टेज पर आ चुकी है।

स्कोडा ने अपनी इस कार का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि ये कार ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गयी है जिनपर किस भी तरह के हमले की संभावना बनी रहती है। यह कार न सिर्फ आपको गोलियों से बचाती है बल्कि कोई अगर इस कार पर बम भी फेंक दे तब भी इसपर कोई खरोंच नहीं आएगी और कार के अंदर बैठा हुआ शख्स सही सलामत रहेगा।

जानिए क्या हैं इस कार के फीचर्स

स्कोडा की इस ताकतवर कार में 2.0-लीटर का TDI इंजन दिया गया है जो इसे 188 bhp पावर देता है। जानकारी के मुताबिक़ यह कार पीएएस 300 के मानकों पर खरी उतर सकती है और किसी भी तरह के धमाके से लोगों को बचा सकती है। इस कार की क्षमता को चेक करने के लिए इसे कई तरह के परीक्षणों से गुजारा जा चुका है। आपको बता दें कि सुपर्ब ऐस्टेट में वर्चुअल सिस्टम लगाया गया है।

जानिए क्या है इसकी कीमत

अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि सुपर्ब ऐस्टेट की कीमत 118,688 यूरो रखी गयी है। भारतीय मुद्रा में ये कीमत तकरीबन 1.06 करोड़ रुपए होती है। ऐसे में यह कार खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। कंपनी ने यह कार यूनाइटेड किंगडम बेस्ड कंपनी कन्वर्टर के साथ मिलकर बनाई है।