
Skoda rules out CNG models in India
नई दिल्ली। पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों से परेशान लोग पेट्रोल के विकल्प की ओर देख रहे है। साथ ही कार कंपनियां भी पेट्रोल के विकल्प के तौर पर ग्राहकों के लिए सीएनजी कारों और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को तवज्जो दे रही हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा से लेकर टाटा मोटर्स तक ने ग्राहकों के लिए कई सीएनजी कारों का विकल्प बाजार में उपलब्ध कराने पर जोर दिया हैं। लेकिन इस वक्त भी एक स्कोडा ऑटो कार कंपनी ने घोषणा की है कि मौजूदा वक्त में, जो भी मॉडल्स भारत में चल रहे हैं उनमें सीएनजी किट लगाने की कोई योजना नहीं है। साथ ही आने वाले समय में भी इसकी कोई योजना नहीं है।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिक्स ने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल सेडान रैपिड में सीएनजी किट लगाने के बारे में कोई योजना नहीं बना रही है। स्कोडा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि भारत में वह कोई भी नई रैपिड लांच करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। बल्कि कार कंपनी ने कहा है कि भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।
नए मॉडल का नाम हो सकता हैं स्लाविया!
स्कोडा ऑटो कंपनी भारत में जो नया मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं उसका कोड नेम ANB रखा गया है। खबरों की माने तो कंपनी इस नए मॉडल का नाम "स्लाविया" रख सकती है।
स्कोडा के ब्रांड निर्देशक हॉलिस ने पिछले महीने दिया था जवाब
स्कोडा कंपनी के ब्रांड निदेशक हॉलिस ने पहले मार्च में भारत में सीएनजी विकल्प वाली रैपिड लॉन्च करने की पुष्टि की थी। इसके चलते लोग अनुमान लगा रहे थे कि स्कोडा आने वाले वक्त में और भी कारे सीएनजी विकल्प के साथ देगी लेकिन कंपनी के निदेशक ने इस बात से साफ मना कर दिया था।
हॉलिस ने कहा था कि स्कोडा ऑटो इंडिया साल के अंत तक एक नई मिडसाइज सेडान पेश करेगी। इस मिडसाइज सेडान का नाम स्लाविया रखा गया हैं। स्लाविया एमक्यूबी-एओ-इन प्लेटफार्म पर आधारित होगी। साथ ही बताया जा रहा है कि स्लाविया में 1.0 ली. TSI और 1.05 ली. TSI इंजन दिया जाएगा।
Published on:
29 Jul 2021 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
