25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब से कुछ ही देर में लॉन्च होगी Skoda Slavia, डीलरशिप ने बताई असली कीमत, यहां पढ़ें पूरा अपडेट

नई स्कोडा सेडान मॉडल लाइनअप के 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में शुरू होने के कयासे हैं, लेकिन हम इस बात से नकराते हैं, कि इस कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये होगी।

2 min read
Google source verification
skoda_slavia_image-amp.jpg

Skoda Slavia

Skoda Slavia Launch Update: भारतीय कार बाजार में सेडान सेगमेंट पर बीते कुछ समय से कंपनियां कोई खास ध्यान नहीं दे रही है, जिसके पीछे कारण SUV वाहनों की बढ़ती डिमांड है। खैर, आज इस सेगमेंट में चेक की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी नई कार स्लाविया को लॉन्च करेगी। स्कोडा स्लाविया फिलहाल डीलरशिप पर पहुंच चुकी है, और इसके फीचर्स, डिजाइन व इंजन को लेकर भी कोई जानकारी छूपी नहीं है, ऐसे में जाहिर है, कि कंपनी आज सिर्फ इसकी कीमत का खुलासा करेगी।


आज सिर्फ एक वैरिएंट की कीमत से उठेगा पर्दा

स्कोडा ऑटो इंडिया तीन ट्रिम - एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी। जिसमें 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर युक्त TSI और 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर युक्त TSI पेट्रोल इंजन को शामिल किया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि कंपनी आज 1.0 लीटर पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों की घोषणा करेगी, जबकि 1.5L पेट्रोल मॉडल की कीमतें 3 मार्च 2022 को सामनें आएंगी।


कीमत को लेकर गलत खबर ने पकड़ा तूल

नई स्कोडा सेडान मॉडल लाइनअप के 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में शुरू होने के कयासे हैं, लेकिन हम इस बात से नकराते हैं, कि इस कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये होगी। क्योंकि
हमें मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे 12.40 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर Slavia को लॉन्च करेगी। मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में (स्कोडा स्लाविया) होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज़, हुंडई वरना और आगामी फॉक्सवैगन वर्टस को टक्कर देगी।



ये भी पढ़ें : 1 घंटे में चार्ज करके खूब चलाएं ये Electric Scooter, पेट्रोल पंप के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटाकारा, कीमत भी आपके बजट में होगी फिट


पॉवरफुल इंजन

इंजन पर बात करें तो इस कार का छोटी क्षमता वाली गैसोलीन इंजन 115bhp की अधिकतम पॉवर और 175Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम होगा। वहीं इसकी 1.5 लीटर मोटर 250Nm टॉर्क और 150bhp पॉव्र से लैस होगी। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। वहीं 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिर्फ 1.0 लीटर TSI वेरिएंट के लिए दिया जाएगा, जबकि 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स केवल 1.5L TSI मॉडल पर उपलब्ध होगा। बता दें, कि अधिक शक्तिशाली 1.5L पेट्रोल इंजन पूरी तरह से लोडेड स्टाइल ट्रिम पर पेश किया जाएगा