
नई दिल्ली: दुनियाभर में अपना परचम लहराने वाली फिल्म 'बाहुबली' में अपनी एक्टिंग और जबरदस्त ऐक्शन के दम पर साउथ सुपरस्टार प्रभास ने वो कर दिखाया है जो आजतक कोई नहीं कर सका है। बता दें कि बाहुबली में प्रभास का शाही अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था, लेकिन क्या आप जानते है कि प्रभास जिस शाही अंदाज में बाहुबली फिल्म में दिखाई दिए थे उनकी जिंदगी असलियत में भी कुछ ऐसी ही है। बता दें कि प्रभास के पास शाही कारों का एक बड़ा कलेक्शन है। तो चलिए जानते हैं आखिर बाहुबली कौन सी कार का दीवाना है।
जैगुआर XJ
बाहुबली प्रभास की कार लिस्ट में सबसे ऊपर जैगुआर का नाम आता है क्योंकि उनके पास जैगुआर XJ कार है। डिजाइन और लुक्स के मामले में ये कार किसी भी कार के मुकाबले में सबसे ख़ास है। इस कार में 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 3.0 लीटर वी6 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जिससे इस कार को जबरदस्त ताकत मिलती है। यह कार जब सड़क पर निकलती है तो लोग इसे एक बार मुड़कर जरूर देखते हैं। इस कार की कीमत तकरीबन एक करोड़ है।
रोल्स रॉयस फैंटम
प्रभास की कार लिस्ट में दुसरे नंबर पर रोल्स रॉयस फैंटम कार है जिससे वो अक्सर चलते हैं। यह कार आपको किसी राजा जैसा अनुभव देने के लिए काफी है क्योंकि इसे किसी शाही कार की तरह ही बनाया गया है। इस कार का जो इंटीरियर है वो भी कस्टमर के हिसाब से ही बनाया जाता है। बता दें कि इस कार में 6.8-लीटर V12 इंजन लगा है जो इसे 435HP की ताकत देता है। इस कार की कीमत लगभग 8 करोड़ है।
BMW X3
जैगुआर और रोल्स रॉयस फैंटम के अलावा प्रभास BMW X3 चलाते हैं जो एक स्पोर्ट्स कार है। प्रभास की यह कार महज 8 सेकंड में 100 km की रफ्तार पकड़ सकती है क्योंकि इस कार में 2000cc का इंजन लगा है जो 244bhp की पॉवर देता है। इस कार की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।
Published on:
17 May 2018 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
