
सुरों की रानी सुनिधि चौहान चलाती हैं ये धाकड़ कारें
भारत की बेहतरीन सिंगर सुनिधि चौहान आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 14 अगस्त, 1983 को दिल्ली में जन्मी सुनिधि चौहान ने मस्त, मिशन कश्मीर, धूम, ओमकारा, अक्सर, आजा नचले, गुजारिश, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, रेस-2 और रब ने बना दी जोड़ी जैसी कई फिल्मों में गाना गाया है। आज हम आपको सुनिधि चौहान के कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।
बीएमडब्ल्यू एक्स 5 (BMW X5)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2993 सीसी का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 258 बीएचपी की पावर और 560 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी 15.97 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 89 से 96 लाख रुपये है।
मित्सुबिशी पजेरो (Mitsubishi Pajero)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.8 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 120 एचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी 13.5 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। इस एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।
होंडा अकॉर्ड (Honda Accord)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया जाएगा जो कि 143 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी 23.1 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 43 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी रिट्ज (Maruti Suzuki Ritz)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर का इंजन दिया जाएगा जो कि 85 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी 18.5 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5 लाख रुपये है।
Published on:
14 Aug 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
