scriptस्पीड के मामले में बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ती हैं ये कारें, सेकेंडो में पकड़ती है 100की स्पीड | Patrika News
ऑटोमोबाइल

स्पीड के मामले में बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ती हैं ये कारें, सेकेंडो में पकड़ती है 100की स्पीड

5 Photos
6 years ago
1/5

फैमिली कारें भी रेसिंग का मजा दे सकती है

2/5

Tata Safari Storm 400-

कंपनी का दावा है कि 2.2 लीटर वरिकोर टर्बो डीजल इंजन वाली सफारी स्टॉर्म 400, 12.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।

3/5

Maruti S cross-

मारुति का दावा है कि 1.6 लीटर डीजल इंजन वाली S-Cross 11.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

4/5

Toyota Etios- टोयोटा की 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इटियॉस कार 11.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

5/5

Verna- इस कार ने हाल ही में 20 साल पूरे किए हैं। स्पीड के मामले में ये कार भी किसी से पीछे नहीं है। 1.5 लीटर CRDi इंजन वाली ये कार मात्र 11 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.