अगर दुनिया की बेहतरीन एसयूवी की बात होगी तो उसमें हमर का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। जी हां हमर एक ऐसी एसयूवी है, जिसका लुक बाहर से बिल्कुल एक ट्रक जैसा है, लेकिन अंदर से इसका इंटीरियर बेहतरीन है। हमर की कीमत इतनी ज्यादा है कि हर कोई को हमर खरीद नहीं पाएगा तो उसकी जगह पर सुजुकी जिमनी (Suzuki Jimny) खरीद कर अपने शौक को पूरा किया जा सकता है।