16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में बंद हुई Maruti Suzuki की यह कार ग्लोबल मार्केट में हुई नए अवतार में लॉन्च, जानिए क्या है खास

कुछ समय पहले ही भारतीय वेबसाइट से हटाए जाने के बाद बंद होने वाली यह कार एक नए अंदाज़ में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गई है। ऐसे में मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि कौनसी है यह कार? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
suzuki_s-cross_2022_hybrid.jpg

Suzuki S-Cross 2022

कुछ समय पहले ही मारुति सुज़ुकी की वेबसाइट से इसके क्रॉसओवर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी एस-क्रॉस (S-Cross) को हटा दिया गया था। पिछले 3 महीने में एक भी यूनिट न बिकने की वजह से इसे जल्द ही देश में पूरी तरह से बंद करने की भी तैयारी है। अब सुज़ुकी (Suzuki) ने इसी कार के 2022 एडिशन को हाइब्रिड अवतार में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी इस कार का सिर्फ माइल्ड-हाइब्रिड वर्ज़न ही उपलब्ध कराती थी।


डिज़ाइन और फीचर्स

नई हाइब्रिड एस-क्रॉस 2022 में इस कार के ट्रेडिशनल लुक को बरकरार रखते हुए कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। कंपनी की तरफ से इस कार में 17 इंच के अलॉय व्हील्स और LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और LED टेललैम्प्स का इस्तेमाल किया है।
फीचर्स की बात करें, तो इस हाइब्रिड क्रॉसओवर सबकॉम्पैट एसयूवी में 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कीलैस एंट्री, इंटीग्रेटेड ऑन बोर्ड नैविगेशन सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन, पैनोरैमिक स्लाइडिंग सनरूफ, 7 एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ट्रैफिक साइन रेकग्निशन, 360 व्यू कैमरा और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।


यह भी पढ़ें- क्या चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कटता है चालान? जानिए क्या है सच

इंजन और गियरबॉक्स


कंपनी की तरफ से इस कार में नए हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है। 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन से कार को 115 bhp पावर और 138 Nm टॉर्क मिलता है। वहीँ इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। साथ ही पैडल शिफ्टर्स के साथ गियरबॉक्स पर मैनुअल कंट्रोल का ऑप्शन भी मिलता है। इस कार की टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें- Royal Enfield की नई मोटरसाइकिल की पहली झलक आई सामने, मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानिए कब हो सकती है लॉन्च