12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तक सिर्फ विदेशों में देखी होंगी ऐसी कारें, लेकिन अब भारतीय सड़कों पर राज करने के लिए जल्द हो रही है लॉन्च

अब भारत में जल्द ही दस्तक देने जा रही है Suzuki की ये नई और शानदार कार, उम्मीद की जा रही है ये कि ये कार वैगनआर का बिग वर्जन होगी।

2 min read
Google source verification
Suzuki Solio

ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी की बेहतरीन कार सोलियो (Suzuki Solio) हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। भारत में इस कार का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है, आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

Suzuki Solio

बताया जा रहै कि ये कार मारुति सुजुकी वैगनआर के 7 सीटर मॉडल में बेची जाएगी।

Suzuki Solio

इस कार में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो 91 पीएस की पावर और 118 एनएम का टार्क जनरेट करेगा।

Suzuki Solio

Suzuki Solio 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस होगी।

Suzuki Solio

ये कार हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर तैयार की जा रही है।

Suzuki Solio

भारत में ये कार नवंबर, 2018 में लॉन्च की जा सकती है।