20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swift का Mocca Cafe Edition हुआ लॉन्च, डिज़ाइन से लेकर इंटीरियर देखिये तस्वीरों में

Swift Mocca Cafe Edition: नए मॉडल में कार्बन फाइबर से प्रेरित लेआउट के साथ साइड बॉडी किट दी गई है। इसमें फोर्ज्ड 5-स्पोक अलॉय व्हील भी हैं जो देखने में हल्के लगते हैं। इसके प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए इसमें लो-प्रोफाइल टायर्स लगाए गए हैं।

2 min read
Google source verification
suzuki_swift.jpg

Swift Mocca Cafe Edition

Swift: बैंकाक इंटरनेशनल मोटर शो (BIMS) में मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट मोक्का कैफे एडिशन (Swift Mocca Cafe Edition) को लॉन्च किया है। इसकी लॉन्चिंग प्राइज 637,000 थाई वाट रखा है, जो इडिंयन करेंसी में 15.36 लाख रुपए की मिलेगी। स्विफ्ट मोक्का कैफे एडिशन डुअल-टोन कलर के साथ आती है। जिसकी लोअर बॉडी, डैशबोर्ड और डोर एलिमेंट्स पर पेस्टल ब्राउन का शानदार मिक्स दिया गया है। कार का इंटीरियर कलर कॉम्बिनेशन भी दिया गया है। नई Swift के रूफ और ORVM पर स्ट्रांग बेज दिया गया है। मोका कैफे एडिशन कार में 10 इंट की टचस्क्रीन यूनिट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल भी मिलता है।



नए मॉडल में कार्बन फाइबर से प्रेरित लेआउट के साथ साइड बॉडी किट दी गई है। इसमें फोर्ज्ड 5-स्पोक अलॉय व्हील भी हैं जो देखने में हल्के लगते हैं। इसके प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए इसमें लो-प्रोफाइल टायर्स लगाए गए हैं। टायर्स साइज़ R17 205/45 है। केबिन की बात करें तो बेज और ब्राउन कलर में है और बेहतर लगता है । कार की सीटें भी इसी कलर में मिलेंगी।




शोकेस की गई कार एक मिड-वेरिएंट पर बेस्ड लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स और फॉगलाइट्स नहीं मिलते हैं। हालाँकि, पेंट शेड एक हल्का कैफे मोका जैसा है। इसमें स्पॉइलर लिप्स और विंड-डिफ्लेक्टर जैसे रेसिंग इंसर्ट के साथ स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर भी मिलते हैं। इसके अतिरिक्त, फ्रंट में, इसमें फॉगलाइट कवर्स के ठीक ऊपर LED DRL स्ट्रिप्स मिलती हैं।

यह भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देगी Hyundai की नई छोटी SUV

हालांकि, इसके पिछले हिस्से में दो बड़े क्रोम एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। एलईडी टेललाइट्स स्टैंडर्ड वेरिएंट से ली गई हैं। कार में K12M इंजन दिया गया है, जो 108 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।भारत में इस कार के आने की कोई सम्भावना नहीं है।