
स्पीड की दीवानी हैं तापसी पन्नू, खरीद रखी हैं Mercedes और BMW की ये शानदार कार
आज बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का 31वां जन्मदिन है। तापसी का जन्म 1 अगस्त, 1987 को नई दिल्ली में हुआ और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में आई तेलगु फिल्म से की है। आज तापसी एक जाना-पहचाना नाम हैं और उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। तापसी को एक्टिंग के साथ-साथ कारों का भी शौक है और आज हम आपको तापसी पन्नू की फेवरेट कारों के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं तापसी के पास कौन सी कार है।
मर्सिडीज-बेंज जीएलई (Mercedes Benz GLE)
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.1 लीटर का इन लाइन 6 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 384.87 बीएचपी की पावर और 520 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी सिर्फ 5.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इस एसयूवी में 93 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
ये भी पढ़ें- एक लीटर में 28.09 किमी का माइलेज देती है ये सेडान, सेफ इतनी कि एक्सीडेंट का भी नहीं होगा असर
माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 8.9 किमी का माइलेज देती है। 5 सीट वाली इस एसयूवी में 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात ये ऑल व्हील ड्राइव कार 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, टच स्क्रीन, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, पावर विंडो, एलॉय व्हील, एसी, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर और फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
बीएमडब्ल्यू एक्स3 (BMW X3)
इसके अलावा तापसी के पास एक बीएमडब्ल्यू एक्स3 भी है। इस एसयूवी में 2 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 252 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 55 लाख रुपये है।
Published on:
01 Aug 2018 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
