
आज कबाड़ में धूल फांक रही है करोड़ों की ये सुपरकार, अजय देवगन से है गहरा रिश्ता
साल 2004 में एक फिल्म आई थी, जिसका नाम 'टार्जन-द वंडर कार' था। इस फिल्म के बारे में आपको पता होगा तो इसमें एक सुपरकार दिखाई गई थी जो कि इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी थी। इस सुपरकार को भारत के नंबर वन कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया DC ने तैयार किया था। टारजन फिल्म में ये कार बहुत से स्टंट करते हुए नजर आई और जो कि लोगों के दिलों में जगह बना गई। इस कार ने जो स्टंट किए वो किसी साधारण कार के बस की बात नहीं थी। दर्शकों ने इस फिल्म को ठीक-ठाक पसंद किया, लेकिन इस कार को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया।
बाद में कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने इस कार को निलामी के लिए रखा और इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये तय की गई, लेकिन इस कार को कोई भी खरीदने के लिए तैयार ही नहीं हुआ। बाद में इस कार की कीमत को कम करके सिर्फ 35 लाख रुपये कर दिया गया, लेकिन बाद में भी इस कार को किसी ने उतने रुपये देकर भी नहीं खरीदा। टारजन फिल्म की सुपर कार कई वर्षों तक वैसी ही खड़ी रही और आखिर में जाकर एक कबाड़ में तबदील हो गई।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात जाए तो इस कार में सेकंड जनरेशन टोयोटा एमआर2 वाला 2.0 लीटर का चर्बोचार्ज्ड 3एस-जीटीई इंजन दिया गया था जो कि 200 बीएचपी की पावर और 271 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया ता जो कि उस दौर में काफी पावरफुल था। कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने सिर्फ इस कार के एक्सटीरियर पर काम किया था और उस कार को एक सुपरकार बना दिया था।
Published on:
04 Dec 2018 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
