29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडवांस फीचर्स के साथ Tata Blackbird जल्द होगी लॉन्च! Grand Vitara और Creta को मिलेगी टक्कर

टाटा मोटर्स नेक्सान बेस्ड कूपे स्टाइल पर काम कर रहा है, जिसे टाटा ब्लैकबर्ड नाम दिया जा सकता है। इस नए मॉडल को ऑटो एक्सपो 2022 में पेश किये जाने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। इस एसयूवी की कीमत हैरियर से कम होगी और ये बाजार में हुंडई क्रेटा और ग्रैंड विटारा को टक्कर देगी।

2 min read
Google source verification
tata_blackbird_suv-amp_7739523-m.jpg

Tata Blackbird: एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की तरफ कई मॉडल लॉन्च हो चुके है, जिन्हें ग्राहक खूब पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन अब एक बार फिर टाटा एक और नई SUV को भारत में लाने की योजना बना रही है। कंपनी अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को बड़ा करने के लिए नई एसयूवी Tata Blackbird पर काम कर रही है, जो कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon पर बेस्ड होगी। इस एसयूवी के लॉन्चिंग की ख़बरें लंबे समय से आ रही थीं, ये X1 ऑर्किटेक्चर पर ही तैयार की जाएगी। बताया जा रहा है कि, ये एक कूपे स्टाइल एसयूवी हो सकती है, जिसे मिड-साइज़ सेग्मेंट के आधार पर तैयार किया जाएगा।

कब होगी लॉन्च?

बता दें कि, टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) की तैयारी कंपनी लंबे समय से कर रही है, इसकी चर्चा साल 2018 में शुरू हुई थी। तब से कंपनी ने बाजार में कई नए मॉडलों को पेश किया, लेकिन अब तक इसके लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रिपोर्ट्स की माने तो टाटा मोटर्स नेक्सान बेस्ड कूपे स्टाइल पर काम कर रहा है, जिसे टाटा ब्लैकबर्ड नाम दिया जा सकता है। इस नए मॉडल को ऑटो एक्सपो 2022 में पेश किये जाने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

इंजन और पावर

इंजन की बात है तो Nexon Coupe के ICE वर्जन में नए 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर मिलने की संभावना है, जो 160 hp का मैक्सिमम पावर आउटपुट दे सकता है। हालांकि मौजूदा नेक्सॉन पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन दिया जाता है। इस एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Hero Glamour की जगह इस बाइक को जमकर खरीद रहे हैं लोग! हैवी ट्रैफिक में नहीं होती थकान


हालांकि अभी इस एसयूवी के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। जहां तक कीमत की बात है तो इस एसयूवी की कीमत हैरियर से कम होगी और ये बाजार में हुंडई क्रेटा और ग्रैंड विटारा को टक्कर देगी।