scriptTata Harrier भारत में आज हुई लॉन्च, जानें इस नई SUV में क्या है खास | Tata Harrier Suv Launched in india | Patrika News

Tata Harrier भारत में आज हुई लॉन्च, जानें इस नई SUV में क्या है खास

locationनई दिल्लीPublished: Jan 23, 2019 04:11:43 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

Tata Motors ने OMEGARC प्लैटफॉर्म पर बनाई गई अपनी बेहतरीन एसयूवी टाटा हैरियर ( Tata Harrier ) को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Tata Harrier

Tata Harrier भारत में आज हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) ने भारत में अपनी बेहतरीन एसयूवी टाटा हैरियर ( tata harrier ) को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को नए OMEGARC प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर ने तैयार किया है। भारत में टाटा की एसयूवी बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं। आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी कैसी और इसके फीचर्स कैसे हैं।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की करें तो टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का क्रायोटेक 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 140 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। फिलहाल इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में ईबीडी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट्स, ऑफ रोड एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल विद ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल, 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स, रोलओवर मिटिगेशन और हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये एसयूवी ऑर्कस वाइट कलर्स, कैलिस्टो कॉपर, थर्मिस्टो गोल्ड, एरियल सिल्वर और टेलीस्टो ग्रे कलर में उपलब्ध है। इस एसयूवी में 50 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक और 17-इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इस एसयूवी को नए OMEGARC प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर ने तैयार किया है।

अाकार की बात की जाए तो इस एसयूवी की लंबाई 4598 एमएम, चौड़ाई 1894 एमएम, ऊंचाई 1706 एमएम, व्हीलबेस 2741 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 205 एमएम है। ये एसयूवी तीन ड्राइविंग मोड्स सिटी, ईको और स्पोर्ट्स में चलेगी। इसमें फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट्स के साथ इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन और रियर सेमी इंडिपेंडेंट ट्विस्ट ब्लेड सेटअप है। वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में पावर ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। ये एसयूवी 4 वेरिएंट्स XE, XM, XT और XZ में आएगी।

इन SUV से है मुकाबला
भारत में टाटा हैरियर का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 500 और जीप कंपास से हो सकता है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो Tata Harrier की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 12.69 लाख रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो