
Fortuner को मात देगी Tata की ये SUV, माइलेज ज्यादा और कीमत बेहद कम
देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) ने अपनी बेहतरीन एसयूवी टाटा हेक्सा ( Tata Hexa ) का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। अब 2019 Tata Hexa में बाहरी बदलावों के साथ इंटीरियर में भी बदलाव मिलेंगे। नई हेक्सा में नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो कि पहले से काफी शानदार है।
2019 Tata Hexa के एक्सटी, एक्सटीए और एक्सटी 4x4 वेरिएंट्स में हार्मन का 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। 10 स्पीकर जेबीएस सिस्टम से कनेक्टेड ये इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करता है। पुराने वेरिएंट्स में 5 इंच वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता था। नए इन्फोटेनमेंट सिस्टम के अलावा इन तीनों वेरिएंट्स में ड्यूल टोन कलर विकल्प भी है। इस एसयूवी के रूफ इन्फिनिटी ब्लैक या टाइटेनियम ग्रे कलर में उपलब्ध होगी। 2019 Tata Hexa के एक्सएमए और एक्सटीए वेरिएंट में 19 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील मिलेंगे और एक्सएम, एक्सएम प्लस, एक्सटी और एक्सटी 4x4 में चारकोल ग्रे शेड में 16 इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी पहले जैसा ही 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 2 पावर विकल्प के साथ आता है। बेस वेरिएंट का इंजन 148 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टार्क जनेरट करता है। वहीं टॉप वेरिएंट का इंजन 154 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। बेस वेरिएंट 5 स्पीड मैनुअल वहीं टॉप वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में उपलब्ध है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो टाटा हेक्सा बेस वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सएम प्लस और एक्सएमए की एक्स शोरूम कीमत पहले जैसी ही है, लेकिन एक्सटी, एक्सटीए और एक्सटी 4x4 वेरिएंट की कीमत में लगभग 20 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। नए बदलावों के साथ नई टाटा हेक्सा की कीमत में भी बदलाव हुआ है। नई हेक्सा के सभी वेरिएंट्स की कीमत Hexa XE 4x2 12.99 लाख रुपये, Hexa XM 4x2 14.38 लाख रुपये, Hexa XM+ 4x2 15.47 लाख रुपये, Hexa XMA 4x2 15.63 लाख रुपये, Hexa XT 4x2 17.04 लाख रुपये, Hexa XTA 4x2 18.20 लाख रुपये और Hexa XT 4x4 18.37 लाख रुपये है।
Published on:
01 Mar 2019 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
