18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनोवा-जायलो की टक्कर में टाटा की नई एमपीवी कार!

टाटा आर्या के प्लेटफॉर्म पर आधारित इस नई एमपीवी कार में लगी है 6 सीटें

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 07, 2015

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स अब कॉम्पेक्ट एमपीवी कार लेकर आने वाली है। कंपनी ने इसे Tata Hexa नाम से हाल ही में आयोजित हुए जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में डिस्पले किया है। यह 6 सीटों वाली कार है जो टोयोटा इनोवो और महिन्द्रा जायलो जैसी एमपीवी कारों को चुनौति पेश करेगी।

टाटा आर्या के प्लेटफॉर्म पर बनी है-
टाटा हेग्जा एमपीवी कार को कंपनी की लग्जरी क्रॉसओवर आर्या के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। हालांकि यह एक कंसेप्ट मॉडल है जिसका प्रोडक्शन मॉडल भी जल्द ही लाया जा रहा है। इसमें 2015 टाटा सफारी स्टॉर्म की तर्ज पर कई सारे फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस दिए गए हैं।

टाटा हेग्जा के खास फीचर्स-
कंपनी की इस नई MPV Car में नई सफारी स्टॉर्म के जैसे ही प्रोमिनेंट-मेटल फिनिश हाइलाइट्स और संप गार्ड समेत प्रोटेक्टर हेडलैंप आदि दिए गए हैं। इसके फ्रंट बंपर में स्पिलिट फोग लैंप कंसोल तथा बोनट पर स्पोर्ट्स शार्प क्रिएसेज लगे हैं। कंपनी ने इसमें 5 आर्किज वाले 19 इंच अलॉय व्हील, ब्लैक कलर वाले बी, सी और डी पिलर्स आदि दिए हैं। इसके अलावा इसमें लार्ज रीयर बंपर, संप गार्ड, डयूल एग्जास्ट, हेग्जा थीम पर आधारित एलईडी टैल लैंप भी दिए गए हैं।

जबरदस्त पावर और परफोर्मेश वाली है-
टाटा हेग्जा में 2.2 लीटर, फोर सिलेंडर वेरिकोर 400 डीजल इंजन दिया गया है जो 158 बीएचपी का पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 4*4 व्हील ड्राइव है। इसमें ईएसपी, एंबेट लाइटनिंग, 6 एयरबैग्स, ऑटो हेडलैंप तथा वाइपर जैसे फीचर्स से लैस है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग