हालांकि टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने टाटा नैनो के बंद होने की अटकलों पर विराम लगाया है, उनका कहना है कि यह सेगमेंट कंपनी के लिए बहुत जरूरी है, उनके मुताबिक जिन मार्केट्स में नैनो की मांग रहेगी उनके लिए कंपनी इस कार को बनाना जारी रखेगी। अब देखना यह है कि इस तरह कम डिमांड के बावजूद टाटा नैनो मार्केट में कब तक टिक पाती है।