
टाटा मना रहा अपनी 150वीं सालगिरह, टियागो और नेक्सॉन पर मिल रहा एक लाख तक का डिस्काउंट
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप के 150 साल पूरे हो रहे हैं और इस खास मौके पर कंपनी लिमिटेड पीरियड के लिए ग्राहकों को खास छूट दे रही है।इस ऑफर के तहत कंपनी अपने वाहनों पर एक लाख रू तक का डिस्काउंट दे रही है।इसके अलावा कस्टमर्स को अट्रैक्टिव एक्सचेंज ऑफर्स और एक रूपए की मामूली कीमत पर इंश्योरेंस मिल रहा है। ये सारे ऑफर्स कंपनी अपने पैसेंजर व्हीकल्स पर दे रही है।कंपनी ये ऑफर्स 25 जून तक दे रही है।तो अगर आप भी गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यही सही मौका है जब आप अपने सपने को पूरा तकर सकते हैं।
कंपनी के मार्केटिंग, सेल्स एंड कस्टमर सपोर्ट के वाइस प्रेसीडेंट एस एन बर्मन के मुताबिक- कंपनी अपनी 150वीं सालगिरह मना रही है और इस मौके पर ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए इस तरह के ऑफर्स की घोषणा की गयी है।इन आफर्स के जरिए हम अपने कस्टमर्स की एक्सपेकटेशन्स को पूरा कर उनके कार खरीदने के एक्सपीरिएंस को यादगार बनाना चाहते हैं।
टाटा अपनी हैचबैक कारों टियागो और कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन समेत कई पैसेंजर गाड़ियों पर ऑफर्स दे रही है।आपको बता दें कि इस साल मई 2018 में कंपनी की सेल में 61 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है जबकि पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में ये ग्रोथ 22 परसेंट रही।
इन गाड़ियों पर मिल रहा है डिस्काउंट-
कंपनी फिलहाल पैसेंजर वीइकल्स में टिगोर, टियागो, नेक्सॉन और हैक्सा सहित जेस्ट, बोल्ट, सफारी स्टॉर्म, जेनएक्स नैनो और सूमो गोल्ड जैसे मॉडल्स को बेच रही है।
Published on:
08 Jun 2018 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
