scripttata motors giving discount upto 1lacks on its 150th annivarsary | 150वीं सालगिरह पर टाटा की सौगात, इन कारों पर मिल रहा है एक लाख का भारी डिस्काउंट | Patrika News

150वीं सालगिरह पर टाटा की सौगात, इन कारों पर मिल रहा है एक लाख का भारी डिस्काउंट

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2018 11:25:13 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

टाटा ग्रुप के 150 साल पूरे हो रहे हैं और इस खास मौके पर कंपनी लिमिटेड पीरियड के लिए ग्राहकों को खास छूट दे रही है।इस ऑफर के तहत

tata offers
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप के 150 साल पूरे हो रहे हैं और इस खास मौके पर कंपनी लिमिटेड पीरियड के लिए ग्राहकों को खास छूट दे रही है।इस ऑफर के तहत कंपनी अपने वाहनों पर एक लाख रू तक का डिस्काउंट दे रही है।इसके अलावा कस्टमर्स को अट्रैक्टिव एक्सचेंज ऑफर्स और एक रूपए की मामूली कीमत पर इंश्योरेंस मिल रहा है। ये सारे ऑफर्स कंपनी अपने पैसेंजर व्हीकल्स पर दे रही है।कंपनी ये ऑफर्स 25 जून तक दे रही है।तो अगर आप भी गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यही सही मौका है जब आप अपने सपने को पूरा तकर सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.