
Tata Motors Kaziranga Edition
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज घरेलू बाजार में अपने मशहूर एसयूवी रेंज (सफारी, हैरियर, नेक्सॉन औेर पंच) के नए स्पेशल Kaziranga Editions को लॉन्च किया है। यूं तो ये नया स्पेशल एडिशन रेगुलर मॉडल पर ही बेस्ड है लेकिन कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ ख़ास बदलाव किए हैं, जो कि इन्हें अलग बनाते हैं। तो आइये जानते हैं कि आखिर इस नए Kaziranga में आपको क्या-क्या मिलता है।
Tata ने हाल ही में एक आईपीएल कार्यक्रम में Punch काजीरंगा एडिशन को पेश किया था, जिसे प्रशंसकों के लिए नीलाम किया जाएगा - जिसकी आय असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में संरक्षण प्रयासों के लिए दी जाएगी। बता दें कि, टाटा काजीरंगा संस्करण एसयूवी भारतीय एक सींग वाले गैंडे से प्रेरित है। कंपनी ने इसके विज्ञापन में भी इस बात को प्रमुखता से जगह दी है।
Kaziranga Editions में क्या है ख़ास:
जहां तक एस्टीरियर की बात है तो काजीरंगा एडिशन SUV की छत, पहियों, विंग मिरर और अन्य सभी क्रोम ट्रिम्स के लिए विपरीत ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट के साथ एक विशेष ग्रासलैंड बेज पेंट शेड में आते हैं। एसयूवी के फ्रंट फेंडर पर ब्लैक-आउट राइनो मोटिफ और स्पेशल डोर स्कफ प्लेट्स पर 'काजीरंगा' लिखा हुआ है। राइनो मोटिफ एसयूवी के पिछले विंडस्क्रीन पर भी मौजूद है।
वहीं काजीरंगा एडिशन एसयूवी डुअल-टोन स्कीम के साथ आते हैं, जिसमें अर्थी बेज लेदरेट अपहोल्स्ट्री और एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है। Nexon, Harrier और Safari में डैशबोर्ड के बीच में वुड ट्रिम है, जबकि Punch में अर्थी बेज ट्राई-एरो फिनिश मिलता है। डोर पैड और सीट अपहोल्स्ट्री में भी डुअल-टोन ब्लैक और ब्रॉन्ज ट्रीटमेंट दिया गया है। इन चार मॉडलों के सामने की सीट के हेडरेस्ट में एक सींग वाले गैंडे का एक सिल्हूट भी है।
टाटा काजीरंगा एडिशन एसयूवी मॉडलों की कीमत:
| मॉडल | कीमत ( एक्स-शोरूम, दिल्ली) |
| टाटा पंच | 8,58,900 |
| टाटा नेक्सॉन (पेट्रोल) | 11,78,900 |
| टाटा नेक्सॉन (डीजल) | 13,08,900 |
| टाटा हैरियर | 20,40,900 |
| टाटा सफारी | 20,99,900 |
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:
Tata Kaziranga एडिशन में कंपनी ने पंच टाटा में आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक और एक एयर प्यूरिफायर दिया गया है। जबकि नेक्सॉन में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरिफायर और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम मिलता है। इस बीच, हैरियर और सफारी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों के साथ एयर प्यूरीफायर, आईआरए कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट भी मिलता है। इसके अतिरिक्त, सफारी को भी गोल्ड एडिशन मॉडल की तरह दूसरी पंक्ति में वेंटिलेटेड सीटें मिलेंगी।
यह भी पढें: Maruti Baleno नए अवतार में हुई लॉन्च, कम कीमत में देती है शानदार माइलेज
कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव ही किए हैं, इसके मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यानी कि पंच में 86hp की क्षमता का 1.2 लीटर पेट्रोल, नेक्सॉन में 120hp, की क्षमता का 1.2 लीटर इंजन और 110hp का 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। दूसरी ओर हैरियर और सफारी में कंपनी ने रेगुलर मॉडल की तरह 170hp की क्षमता का 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है।
Published on:
23 Feb 2022 07:27 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
