22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आॅटो एक्सपो 2018: टाटा मोटर्स दो नई एसयूवी से उठाएगी पर्दा, इन कारों को देंगी टक्कर

टाटा मोटर्स टियागो ईवी से लेकर टिगोर ऑटोमैटिक तक पेश करने की तैयारी कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jan 25, 2018

Tata Motors

भारत में अगले माह यानि फरवरी वाहन जगत का महाकुंभ यानि आॅटो एक्सपो 2018 का शुभारंभ होने जा रहा है। इस इवेंट में अब मात्र कुछ दिनों का समय बचा है। ऐसे वाहन कंपनियों ने अपनी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। इस मामले में टाटा मोटर्स भी पीछे नहीं हैं। टाटा मोटर्स टियागो ईवी से लेकर टिगोर ऑटोमैटिक तक पेश करने की तैयारी कर रही है। लेकिन सभी की निगाहें कंपनी की दो ताजातरीन एसयूवी पर होंगी। इसके अलावा टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो में एक बिल्कुल नई प्रीमियम हैचबैक भी पेश करने जा रही है जो कि हुंडई आई20 को टक्‍कर देगी। साथ ही कंपनी यहां हल्के कमर्शियल वाहन भी शोकेस करेगी।

टाटा मोटर्स ने पिछले साल हैक्‍सा और नेक्‍सन को लॉन्‍च कर बाजार में तहलका मचा दिया था। इस साल भी कंपनी से यही उम्‍मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी की नई एसयूवी टाटा के मौजूदा प्‍लेटफॉर्म पर ही तैयार की जाएंगी। लेकिन यहां स्‍टाइल और डिजाइन बिल्‍कुल जुदा हो सकते हैं। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार टाटा ने इन दोनों एसयूवी को हैरियर और रैप्टर कोडनेम के साथ तैयार किया है। कंपनी कुछ सालों से इस पर काम भी कर रही है। कंपनी सूत्रों के अनुसार एक एसयूवी छोटे आकार की होगी जिसमें 5 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था होगी। वहीं दूसरी एसयूवी 7सीटर हो सकती है।

टाटा मोटर्स के डिज़ाइन चीफ प्रताप बोस ने अपने ट्विटर हैंडल से टाटा की उन सभी कारों की तस्‍वीरें शेयर की हैं जो कि ऑटो एक्‍सपो में आनी हैं। इन तस्‍वीरों में कंपनी के अपकमिंग प्रोडक्ट्स के कुछ चुनिंदा डिज़ाइन को दिखाया गया है। साथ ही एक फोटो स्केच जैसी शेयर किया गया है जिसमें शोकेस होने वाली दोनों एसयूवी की डिज़ाइन दिखाती है।