29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं दिखेंगी टाटा मोटर्स की ये 4 कारें, कंपनी ने किया बंद करने का ऐलान

bs-6 नार्म्स लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। मारुति के बाद अब खबर है कि टाटा भी अपनी कुछ कारों को बंद करने वाला है

2 min read
Google source verification
Tata bolt

Tata bolt-सबसे कम बिकने वाली कारों में से एक है, लिहाजा कंपनी इस कार का प्रॉडक्शन बंद कर सकती है।

Tata Zest

Tata Zest- इस कार की बाजार में डिमांड काफी कम है। कंपनी इस कार का प्रॉडक्शन बंद कर सकती है।

tata safari

Tata Safari- मौजूदा समय में इस कार की डिमांड काफी कम है। इस कार को कंपनी नई BS VI रेडी कारों से रिप्लेस कर सकती है।

tata Hexa

tata Hexa- हेक्सा कॉसओवर को भी कंपनी बंद करने का फैसला कर सकती है। दरअसल कंपनी के पास इस सेगमेंट में पहले से कार हैं और buzzard भी इसी साल लॉन्च होगी।