भारतीय कार बाजार में टाटा की नैनो, प्रॉफिट के हिसाब से बहुत अच्छी कार साबित नहीं हुई। टाटा के लिए नैनो एक ड्रीम प्रोजेक्ट थी लेकिन यह प्रोजेक्ट उसकी उम्मीद पर खरा नहीं उतारा। लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी इसके स्थान पर आल न्यू नैनो पर काम कर रही है। फिलहाल यह कार टेस्टिंग दौर में है। कहा जा रहा है टाटा की यह कार यूरोप कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी। यह कार Pelican नाम से भारत मे आएगी। उम्मीद है यह कार इस साल के अंत तक भारत मे लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये हो सकती है।