22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग टाटा को बना रही है नंबर 1, मारुति सुजुकी के ताज को खतरा!

  Nexon beats Brezza: अप्रैल महीने की सेल रिपोर्ट में टाटा मोटर्स को nexon ने मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है...

2 min read
Google source verification
best_selling_suv.jpg

Best-selling SUV: देश में SUVs का क्रेज अब काफी तेज हो गया है, लगातार इनकी बिक्री बढ़ रही है, कॉम्पैक्ट SUV से लेकर मिड साइड SUVs की बिक्री में हर महीने तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस समय टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया की एसयूवी काफी पसंद की जा रही हैं। कुछ समय पहले तक जहां 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा गाड़ियां हुआ करती थीं, वहीं अब इनकी संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं।

अपनी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और दमदार परफॉरमेंस के चलते अब टाटा मोटर्स ने न सिर्फ टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है बल्कि नंबर वन पर भी अपने आप को पहुंचा दिया है। जिस तरह से हर महीने टाटा की कारें बिक्री में रिकार्ड्स कायम कर रही हैं उस लिहाज से यह साफ़ देखा जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी की सबसे ज्यादा कारें होंगी।



Tata Nexon बनी देश की बेस्ट सेलिंग SUV:

अप्रैल महीने (April 2023) की बिक्री की अगर बात की जाए तो Tata Nexon ने 15,002 यूनिट्स की बिक्री करके पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है। जबकि बीते साल कंपनी ने Nexon की 13,471 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं Maruti Suzuki Brezza की पिछले महीने सिर्फ 11,836 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि बीते साल कंपनी ने इसकी सिर्फ 11764 यूनिट्स की बिक्री की थी।

ऐसा नहीं है की ब्रेज़ा की बिक्री निराश करती है पर टाटा ने Nexon की 15 हजार से ज्यादा यूनिट्स बेच कर अपने आप को ही बड़ा बना लिया है। Tata Nexon को खरीदने का सबसे बड़ा कारण इसकी सेफ्टी है, यह 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है जोकि कहीं न कहीं ग्राहकों के मन में यह विश्वास पैदा करती है कि आपको सफर के दौरान सुरक्षित रह सकते हैं।



Tata Nexon Facelift जल्द हो सकती है लॉन्च:

टाटा मोटर्स Nexon Facelift को अब जल्द ही भारत में लॉन्चकरने की तैयारी में है। अब कंपनी इसमें कई नए बदलाव लेकर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल में कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। Nexon Facelift को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि गाड़ी के डिजाइन में तो नयापन देखने को तो मिलेगा ही साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें नया इंजन मिलेगा वो पहले से बेहतर माइलेज देगा।