18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमकर बिक रही हैं टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां, डिलीवरी के लिए करना पड़ सकता है 90 दिन तक इंतजार!

देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के बावजूद इलेक्ट्रिक वाहनों में इस प्रकार की मांग हासिल करना काफी चौंकाने वाला है। टाटा नेक्सॉन के बेस वैरिएंट की कीमत वर्तमान में 14.79 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

2 min read
Google source verification
tata_nexon_electric1-amp.jpg

Tata Nexon Electric

Tata Nexon Waiting Period : टाटा मोटर्स एक ऐसी कंपनी है, जो अपने विजन को पूरा करने के लिए जानी जाती है, वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन का दबदबा है, इस कार की मांग बढ़ने के भारतीय बाजार में कई कारण हैं, जिनमें सबसे बड़ा कारण है, इस कार का ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार स्कोर हासिल करना। टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन ईवी के बाद अब नेक्सॉन ईवी मैक्स को लॉन्च कर दिया है, और दोनों ही कारों का वेटिंग पीरियड 3 से 5 महीने के करीब पहुंच गया है।




आज टाटा मोटर्स के पास 4 इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में नेक्सॉन ईवी, नेक्सॉन ईवी मैक्स, टिगोर ईवी और XpressT शामिल है।। इनमें पहली तीन कार पैसेंजर कार और अंतिम XpresT कमर्शियल वाहन सेगमेंट में ब्रिकी पर है। सूत्रों के मुताबिक वैरिएंट और शहर के आधार पर इन कारों की प्रतीक्षा अवधि 4 महीने तक बताई जा रही है। Tata Nexon EV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, और अब कंपनी ने इसका लॉन्ग रेंज वैरिएंट Max लॉन्च कर दिया है, जो 40.5 kWh की बड़ी बैटरी, बेहतर परफॉर्मेंस, बेहतर फीचर्स और सिंगल चार्ज पर 437 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के बावजूद इलेक्ट्रिक वाहनों में इस प्रकार की मांग हासिल करना काफी चौंकाने वाला है। टाटा नेक्सॉन के बेस वैरिएंट की कीमतत वर्तमान में 14.79 लाख (एक्स-शोरूम तय की गई है, जबकि नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत 17.74 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है। टाटा की इलेक्ट्रिक सेडान XpresT प 60 दिनों से 90 दिनों तक की वेटिंग है। यानी इसकी बुकिंग के बाद डिलीवरी के लिए आपको 2 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। इसमें 16.5 से 21.5 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है, जिसकी बदौलत यह सिंगल चार्ज में 213Km तक चलने में सक्षम है।