
TATA MOTORS
Tata Motors टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी, Nexon, Harrier और Safari के डार्क एडिशन लॉन्च किये हैं। इनमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है। इतना ही नहीं इनके स्टाइल में भी आपको नयापन देखने को मिलेगा। Nexon का डार्क एडिशन पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलेगा जबकि Harrier और Safari डार्क एडिशन मॉडल केवल डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। इन रेड डार्क एडिशन के जरिये कंपनी नए ग्राहकों को जोड़ने का काम करेगी। टाटा की ये सभी SUVs सॉलिड बॉडी और दमदार परफॉरमेंस के साथ आती हैं। कंपनी ने कहा कि रेड डार्क एडिशन एसयूवी के लिए बुकिंग सभी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर की जा सकती है और बुकिंग राशि सिर्फ 30,000 रुपये है।
DARK edition की एक्स-शो रूम कीमतें
Dark Edition के फीचर्स
Nexon,Harrier और Harrier के रेड डार्क एडिशन को डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। Harrier और Safari में 2.0-लीटर डीजल इंजन होगा जो 170 bhpकी पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, Tata Nexon 1.2-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 108 bhp और 118 bhp की पावर जनरेट करते हैं। ये इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ हैं।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
टाटा हैरियर रेड डार्क एडिशन में ब्रेक कैलीपर्स, फ्रंट ग्रिल और फ्रंट फेंडर्स पर नए एप्लिक पर रेड एक्सेंट्स मिलेंगे। सफारी के रेड डार्क एडिशन में 'ओबेरॉन ब्लैक' पेंट स्कीम, ग्रिल पर रेड इंसर्ट्स, रेड ब्रेक कैलीपर्स देखने को मिलते है जबकि नेक्सन रेड डार्क एडिशन में ओबेरॉन ब्लैक बॉडी कलर, फ्रंट ग्रिल में जिरकॉन रेड इंसर्ट्स, रेड कलर में फेंडर्स पर Dark लोगो और 16-इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
Published on:
22 Feb 2023 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
