
जब से देश में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट बना है तब से देश में लोग हैचबैक और सेडान कारों को छोड़कर इसी सेगमेंट की तरफ मूव कर रहे हैं। सेल्स रिपोर्ट्स भी साफ़ बता रही हैं कि आज का ग्राहक अब काफी सोच समझकर अपने लिए कार चुनने लगा है। हर महीने सेल्स रिपोर्ट भी यही कहती है। हाल ही में आई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन शायद यह 100% नहीं है, क्योंकि जिस सेगमेंट में यह गाड़ी आती है वहां पर Tata Punch भी मौजूदा है जोकि Brezza से करीब 2 लाख रुपये सस्ती भी है।
सेल्स में मामले में दोनों गाड़ियों में तगड़ा मुकाबला भी है लेकिन यहां टाटा की पंच मारुति की ब्रेज़ा से फिलहाल आगे हैं। पिछले महीने पंच की 12,131 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि ब्रेज़ा की पिछले महीने 11,324 यूनिट्स की बिक्री हुई। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों की कीमत और फीचर्स के बारे में..
Tata Punch
टाटा पंच एक किफायती सब-कॉम्पैक्ट SUV है। इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है। जोकि 86PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और पंक्चर रिपेयर किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। गाड़ी का डिजाइन बहुत ज्याद इम्प्रेस नहीं करता है, ऐसा लगता है जैसे किसी हैचबैक को साइज़ में बड़ा किया है। क्वालिटी के हिसाब से भी यह उतनी बेहतर नहीं है।
Maruti Brezza
वहीं Maruti Brezza एक कॉम्पैक्ट SUV है, जिसकी कीमत 7.99 लाख से शुरू होती है, इसमें 1.5L K Series पेट्रोल इंजन लगा है। जोकि 75.8kW की Power और 136.8 Nm का Torque देता है, यह इंजन 20.15kmpl की माइलेज देता है। ब्रेजा में आपको 6 स्पीड एडवांस्ड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। ब्रेज़ा डिजाइन, स्पेस और क्वालिटी के मामले में पंच से कहीं आगे है। इसके डिजाइन में इंटरनेशनल कारों की झलक नज़र आती है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग (केवल हाई ट्रिम में), रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबेलिटी कार्यक्रम (ESP,) रोल ओवर मिटिगेशन और हिल होल्ड असिस्ट सुविधा मिलती है। अगर आपके पास बजट की दिक्कत नहीं है तो आप Brezza को चुन सकते हैं।
Updated on:
16 Dec 2022 11:01 am
Published on:
16 Dec 2022 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
