29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंपनी बंद कर रही है शानदार SUV Tata Safari, जानें क्या है वजह

अब कंपनी सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए टाटा सफारी स्टॉर्म ( Tata Safari Storme ) के वर्तमान मॉडल का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है।

2 min read
Google source verification
Tata Safari Storme

कंपनी बंद कर रही है शानदार SUV Tata Safari, जानें क्या है वजह

देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स अब अपनी बेहतरीन एसयूवी टाटा सफारी के वर्तमान मॉडल का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है। जनवरी, 2019 में टाटा सफारी स्टॉर्म ( Tata Safari Storme ) की 439 यूनिट्स बिकीं जबकि जनवरी, 2018 में सफारी स्टॉर्म की 346 यूनिट्स बिकी थीं। इस साल टाटा सफारी की बिक्री में 27 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 2018 में टाटा मोटर्स ने सफारी की 6,138 यूनिट्स बेचीं जो कि 2017 के मुकाबले 42 प्रतिशत ज्यादा हैं। अब कंपनी सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए वर्तमान मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर रही है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो टाटा सफारी ( Tata Safari ) में 2179 सीसी का 4 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 154 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 सीट वाली ये एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर डीजल में 13.93 किमी का माइलेज दे सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ये एसयूवी मात्र 15.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में पावर स्टीयरिंग, एसी, पावर विंडो, पावर ब्रेक और म्यूजिक सिस्टम जैसे ज्यादा दमदार फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबरदस्त सस्पेंशन वाली इस एसयूवी में 4 व्हील ड्राइव, लैडर ऑन फ्रेम चेसिस और हाई ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। अब नई सफारी को नए सेफ्टी फीचर्स से लैस करके बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 11.08 लाख से 16.17 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स ने सफारी डिकोर ( Tata Safari Dicor ) मॉडल को 2 साल पहले ही बंद कर दिया है अब सफारी स्टॉर्म बाजार में उपलब्ध है।